काकोरी ट्रेन एक्शन शताब्दी समारोह के समापन के उपलक्ष में आज कलेक्ट्रेट परिसर से स्कूली बच्चों की प्रभात फेरी निकाली
टेन न्यूज़ !! ०९ अगस्त २०२५ !! ब्यूरो रिपोर्ट, लोकेशन- हरदोई
एंकर:- काकोरी ट्रेन एक्शन शताब्दी समारोह के समापन के उपलक्ष में आज कलेक्ट्रेट परिसर से स्कूली बच्चों की प्रभात फेरी निकाली गयी।
प्रभात फेरी कलेक्ट्रेट परिसर से प्रारंभ हुई। यह सोल्जर बोर्ड चौराहा, अटल चौक, गांधी भवन से होते हुए वापस कलेक्ट्रेट परिसर में समाप्त हुई। प्रभात फेरी के दौरान बच्चों में काफी जोश दिखा।
उन्होंने देशभक्तिपूर्ण नारे लगाए। सबसे आगे बैंड वाले बच्चे चल रहे थे। पीछे देशभक्तिपूर्ण नारे लिखी तख्तियां व तिरंगा झंडा लेकर अन्य बच्चे जोश के साथ चल रहे थे। प्रभात फेरी का नेतृत्व नगर मजिस्ट्रेट सुनील कुमार त्रिवेदी ने किया।
इस अवसर पर जिला विकास अधिकारी कमलेश कुमार, जिला विद्यालय निरीक्षक बालमुकुंद प्रसाद, जिला सूचना अधिकारी संतोष कुमार व अन्य संबंधित अधिकारी उपस्थित रहे।