न्यायालय के आदेश पर होटलो एवँ कबाड़ों को हटाकर कब्जा की गई जमीन पर नगर पंचायत कटरा ने पिलर गढ़वाकर की अधिग्रहण
टेन न्यूज़ !! १० मार्च २०२५ !! अमुक सक्सेना, तिलहर/शाहजहांपुर
न्यायालय के आदेश पर होटलो एवँ कबाड़ों को हटाकर कब्जा की गई जमीन पर नगर पंचायत में पिलर गढ़वाकर अधिग्रहण कर लिया है।
तिलहर एसडीएम के निर्देश पर कटरा की सरकारी जमीनों को कब्जा मुक्त करने के अभियान में राजस्व विभाग की टीम ने खलिहान एवं नगर पंचायत की जमीन का सर्वे कर पैमाइश की।
ज्ञात हो कि पूर्व नगर पंचायत सदस्य मिर्जा नईम बेग ने प्रयागराज उच्च न्यायालय में जनहित याचिका डालकर नगर पंचायत की करोड़ों रुपए की जमीन को कब्जा मुक्त कराने की अपील की थी।
न्यायालय के आदेश पर एसडीएम जीत सिंह राय सीओ ज्योति यादव ईओ कल्पना शर्मा ने भारी पुलिस फोर्स के साथ जेसीबी मशीन से चौराहा पर स्थित कबाड़े एवं होटलों को हटाकर नगर पंचायत की जमीन को कब्जा मुक्त कराया था। आज नगर पंचायत द्वारा सीमेंटेड पीलर लगवा कर अधिग्रहण कर लिया है। दूसरी ओर राजस्व विभाग की टीम ने नगर पंचायत की जमीन पर बने पक्के भवन को नोटिस देने के बाद तोड़ने से रोक दिया था।
आज कानून गो अमर सिंह लेखपाल कमलेश मिश्रा अंकुर चौधरी विवेक वर्मा इत्यादि की टीम ने जलालाबाद राजमार्ग किनारे नगर पंचायत की भूमिका की पैमाइश की और साथ ही नगरा रोड पर स्थित खलिहान की जमीन का राजस्व विभाग की टीम ने निरीक्षण कर पैमाइश की और कब्जा धारकों को नोटिस तामिल कराए।
एसडीएम जीत सिंह राय ने बताया है कि प्रयागराज उच्च न्यायालय के आदेशानुसार मीरानपुर कटरा में नगर पंचायत एवं अन्य सरकारी जमीनों व तालाबों को कब्जा मुक्त कराने की कार्रवाई शुरू कर दी गई है। नियमानुसार हो रही कार्रवाई आगे भी जारी रहेगी।