सिंचाई बंधु की बैठक निरीक्षण भवन शारदा नहर खण्ड बाईबाग पुवायां रोड शाहजहाँपुर में उपाध्यक्ष सिचाई बन्धु की अध्यक्षता में सम्पन्न हुई
टेन न्यूज़ !! १३ मार्च २०२४ !! डीपी सिंह डेस्क न्यूज़@शाहजहांपुर
सिंचाई बंधु की बैठक निरीक्षण भवन शारदा नहर खण्ड बाईबाग पुवायां रोड शाहजहाँपुर में श्री अमरजीत सिंह मा० उपाध्यक्ष सिचाई बन्धु शाहजहाँपुर की अध्यक्षता में सम्पन्न हुई। बैठक के दौरान एजेण्डानुसार बिन्दुओं पर चर्चा की गयी, बैठक में उपस्थित श्री मानवेन्द्र सिह प्रतिनिधि मा० मंत्री वित्त एवं संसदीय कार्य उ०प्र० सरकार के द्वारा राष्ट्रीय जल प्रबन्ध योजना शारदा नहर खण्ड शाहजहाँपुर के अन्तर्गत रौजा राजबहा एवं इससे निकली हेतमपुर माइनर में पानी न पहुंचने की शिकायत की गई एवं नहरों की सिल्ट सफाई का कार्य मानक के अनुसार न कराने का आरोप लगाया गया।
बैठक में उपस्थित श्री सुशील कुमार गुप्ता प्रतिनिधि मा० विधायक कटरा के द्वारा अधिशासी अभियन्ता विद्युत वितरण खण्ड तिलहर के कार्यालय में अनैतिक रूप धन लिये जाने का आरोप लगाया गया, जिस पर मा० उपाध्यक्ष एवं जिला विकास अधिकारी के द्वारा पूर्व गठित समिति के द्वारा गुणवत्तापूर्ण जांच करने के निर्देश दिये गये।
श्री अमरसिंह यादव कृषक के द्वारा नलकूप खण्ड शाहजहाँपुर के अन्तर्गत विकास खण्ड पुवायां के अन्तर्गत नलकूप सख्या 51 एवं नलकूप संख्या 97 की नाली अतिक्रमित करके खेतों में मिला लेने की शिकायत की गई एवं अतिक्रमण हटवाने की मांग की गई, जिस पर मा० उपाध्यक्ष महोदय के द्वारा शीघ्र अतिक्रमण मुक्त कराने के निर्देश दिये गये। श्री मानवेन्द्र सिंह प्रतिनिधि मा० मंत्री जी के द्वारा घरेलू विद्युत मीटरों की रीडिंग के अनुसार विद्युत बिल न निकालने के कारण उपभोक्ताओं से अधिक विद्युत बिल जमा कराने की शिकायत की गई।
बैठक में निम्नलिखित जनप्रतिनिधियों एवं अधिकारियों द्वारा प्रतिभाग किया गया, श्री मानवेन्द्र सिहं प्रतिनिध मा० मंत्री संसदीय कार्य एवं वित्त उ०प्र०, श्री सुशील कुमार गुप्ता प्रतिनिधि मा० विधायक कटरा, श्री फकीरेलाल वर्मा प्रतिनिधि मा० महापौर शाहजहाँपुर, श्री सौरभ गुप्ता प्रतिनिधि मा० विधायक तिलहर, श्री पवन कुमार सिंह जिला विकास अधिकारी शाहजहाँपुर, अधिशासी अभियन्ता शारदा नहर खण्ड शाहजहाँपुर, अधिशासी अभियन्ता राष्ट्रीय जल प्रबन्ध योजना, अधिशासी अभियन्ता विद्युत वितरण खण्ड प्रथम, तिलहर, जलालाबाद शाहजहाँपुर एवं अन्य विभाग के सम्बन्धित अधिकारियों द्वारा प्रतिभाग किया गया।