मीरानपुर कटरा में मकोका गैंग की खुलेआम गुंडागर्दी, युवक को धमकाया जान से मारने की दी धमकी, पुलिस ने गैंग के आरोपितो को पकड़कर छोड़ा
टेन न्यूज़ !! ०५ जुलाई २०२५ !! पप्पू अंसारी, मीरानपुर कटरा/शाहजहांपुर
कस्बा कटरा के बंगशान निवासी युवक आयुष शर्मा ने मकोका नामक गैंग के खिलाफ गंभीर आरोप लगाते हुए कटरा थाने में तहरीर दी है। पीड़ित ने बताया कि कस्बे में रहने वाले कुछ दबंग युवकों ने उसे रोककर उसका नाम पूछा और फिर उस पर एक कथित मारपीट के वीडियो को डिलीट करने का दबाव बनाया। जब आयुष ने मना किया तो आरोपियों ने उसे जान से मारने की धमकी दी।
आयुष ने बताया कि आरोपियों ने कहा कि वे “मकोका गैंग” के सदस्य हैं और अब तक करीब 60 लोगों का सिर मुंडवा कर सर पर कफन बांध लिया है। उन्होंने दावा किया कि अगर वीडियो डिलीट नहीं किया गया, तो वे उसे तमंचे से गोली मार देंगे। यही नहीं, उसे खुलेआम गालियाँ दी गईं और चाकू, फरसा और तमंचा दिखाकर डराया गया।
पीड़ित ने बताया कि किसी तरह वह जान बचाकर अपने घर भागा और अगले दो दिन यानी 27 और 28 तारीख को लगातार मोबाइल फोन पर धमकियाँ मिलती रहीं। आखिरकार हिम्मत जुटाकर वह अपने चचेरे भाई के साथ कटरा थाने पहुंचा और इस खतरनाक गैंग के खिलाफ तहरीर दी।
इस पूरे मामले से कस्बे में दहशत का माहौल है। मकोका नामक गैंग द्वारा खुलेआम धमकियाँ दिए जाने और जानलेवा हमले की चेतावनी से आम लोग भी डर महसूस कर रहे हैं। पीड़ित ने पुलिस से सुरक्षा की गुहार लगाई है और दोषियों के खिलाफ सख्त कार्रवाई की मांग की है।
वही कटरा पुलिस ने मामले में तहरीर के आधार पर रिपोर्ट दर्ज कर आरोपितो को पकडकर थाने लाने के बाद मामले में मोटी कमाई कर उन्हें छोड़ दिया है!! जबकि गैंग की हरकतों का वीडियो सोशल मीडिया पर तेजी से वायरल हो रहा है !