राष्ट्रीय वृद्धावस्था पेंशन योजनान्तर्गत खण्ड विकास अधिकारी /उपजिलाधिकारी के स्तर से रिजेक्ट हुये आवेदन पत्र को पुनः आवेदक के लॉगिन पर प्रदर्शित करने के आदेश
टेन न्यूज़ !! ०७ सितम्बर २०२४ !! डीपी सिंह डेस्क@शाहजहांपुर
जिला समाज कल्याण अधिकारी राजेश कुमार शर्मा ने जानकारी देते हुए बताया है कि राष्ट्रीय वृद्धावस्था पेंशन योजनान्तर्गत खण्ड विकास सरकारी/उपजिलाधिकारी के स्तर से आवेदन पत्र कतिपय कारणो से रिजेक्ट कर दिये जाते है. उन रिकार्डस की सेट करने हेतु जिला समाज कल्याण अधिकारी के द्वारा निदेशालय को ऑनलाइन Request री-सेट करने हेतु प्रेषित की जाती थी।
उक्त Request को निदेशालय से अपूव करने के उपरान्त आवेदक अपने आवेदन पत्र में जाकर आवेदन पत्र संशोधन कर रुकते थे। वर्तमान में एन०आई०सी० राज्य इकाई द्वारा साफ्टवेयर में संशोधन करके उक्त व्यवस्था को समाप्त करते हुये खण्ड विकास अधिकारी/उपजिलाधिकारी द्वारा रिजेक्ट किये गये आवेदन पत्र स्वतः लॉगिन में प्रदर्शित करा दिये गये है,
जिसमें पात्र आवेदक पुनः अपना लॉगिन करके आवेदन पत्र संशोधन कर सबमिट कर सकते हैं।