• Thu. Jan 23rd, 2025

पूर्व प्रधानमंत्री भारत रत्न श्रद्धेय पं0 अटल बिहारी वाजपेयी जी की 100वीं जयन्ती समारोह के अवसर पर जनपद में जनपद स्तरीय कार्यक्रम का आयोजन

Bytennewsone.com

Dec 25, 2024
22 Views

पूर्व प्रधानमंत्री भारत रत्न श्रद्धेय पं0 अटल बिहारी वाजपेयी जी की 100वीं जयन्ती समारोह के अवसर पर जनपद में जनपद स्तरीय कार्यक्रम का आयोजन



सुशासन सप्ताह के अन्तर्गत प्रतियोगिताओं के विजेताओं को किया गया सम्मानित


भाषण, एकल काव्य पाठ व निबंध प्रतियोगिता में विजयी रहे प्रतिभागियों को पुरस्कार व प्रशस्ति पत्र देकर किया गया सम्मानित


भारत रत्न पं. अटल बिहारी वाजपेयी जी के जन्म शताब्दी समारोह का सजीव प्रसारण कलेक्ट्रेट में देखा गया


टेन न्यूज़ !! २५ दिसम्बर २०२४ !! वसेम खान ब्यूरो, रायबरेली


पूर्व प्रधानमंत्री भारत रत्न श्रद्धेय पं0 अटल बिहारी वाजपेयी जी की 100वीं जयन्ती समारोह के अवसर पर जनपद में जनपद स्तरीय कार्यक्रम का आयोजन कलेक्ट्रेट स्थित बचत भवन सभागार में किया गया। कार्यक्रम में लोक भवन, लखनऊ में आयोजित कार्यक्रम का सजीव प्रसारण देखा गया।

जनपद में आयोजित जिला स्तरीय कार्यक्रम का शुभारम्भ भा0ज0पा0 जिला अध्यक्ष बुद्धिलाल पासी द्वारा माँ शारदा व श्रद्धेय पं0 अटल बिहारी वाजपेयी के चित्र पर माल्यार्पण व पुष्प अर्पित कर किया गया।

इस अवसर पर भा0ज0पा0 जिलाध्यक्ष ने अपने उदबोधन में कहा कि सुशासन दिवस भारत के तीन बार प्रधानमंत्री रहे श्रद्धेय पं0 अटल बिहारी वाजपेयी से जुड़ा हुआ है। वाजपेयी जी का जन्म 25 दिसम्बर को हुआ था। उनकी जयंती को ही सुशासन दिवस के रूप में मनाया जाता है। इसका लक्ष्य बेहतर प्रशासनिक कार्य प्रणाली और नागरिक भागीदारी को प्रोत्साहित करना है। श्रद्धेय पं0 अटल बिहारी वाजपेयी अपनी वक्तृत्व कला के लिए प्रसिद्ध थे इसके साथ ही आदर्श राजनेता थे। उन्होंने कहा था कि भारतीय लोकतंत्र की सबसे बड़ी ताकत यह है कि हमनें हमेशा राष्ट्र को राजनीति से ऊपर रखा है।

अटल जी ने देश के लिये महत्वपूर्ण योगदान दिया, हमें अटल जी के जीवन से शिक्षा व प्रेरणा लेने की आवश्यकता है। उनके द्वारा बताये गये मार्ग पर चलने की आवश्यकता है। उन्होंने कहा कि बच्चें एक लक्ष्य बनाकर पढ़ाई करें व अपने लक्ष्य को प्राप्त करें, जब तक लक्ष्य नही बनायेंगे तब तक उसकी प्राप्ति सम्भव नहीं है। मैं प्रतिभागी बच्चों को शुभकामनाएं देते हुए उनके उज्जवल भविष्य की कामना करता हूँ।

भारत रत्न श्रद्धेय पं0 अटल बिहारी वाजपेयी जी के जन्म शताब्दी समारोह सुशासन सप्ताह के अवसर पर जनपद रायबरेली में युवा प्रतिभाओं को निखारने के लिए आयोजित प्रतियोगिताओं में विजयी प्रतिभागियों को धनराशि व पुरस्कार देकर सम्मानित किया गया, जिसके अन्तर्गत भाषण प्रतियोगिता में अनुपम प्रथम गौरव सिंह द्वितीय एवं आकाश कुमार मौर्य तृतीय, एकल काव्य पाठ प्रतियोगिता में विद्या प्रजापति प्रथम, सौम्या मौर्या द्वितीय व प्रगति चौरसिया तृतीय इसी प्रकार निबंध प्रतियोगिता में अंश कुमार प्रथम, संजीत कुमार मौर्य द्वितीय एवं अयुषी पाण्डेय तृतीय शामिल हैं।

इस मौके पर जिला विद्यालय निरीक्षक संजीव कुमार सिंह, प्राचार्य इंदिरा गांधी राजकीय महिला महाविद्यालय डॉ0 सुषमा देवी, जिला सूचना विज्ञान अधिकारी बृजेश तिवारी, भा0ज0पा0 वरिष्ठ नेता राजेश द्विवेदी सहित अन्य संबंधित अधिकारीगण/कर्मचारीगण व छात्र/छात्राएं उपस्थित रहें।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

You missed