• Thu. Nov 21st, 2024

मेडिकल कालेज तिर्वा में गंगोत्री से प्रारम्भ ”आल विमेन राफ्टिंग अभियान” के अन्तर्गत अन्तर्विभागीय गोष्ठी, स्थानीय जनसंवाद तथा सांस्कृतिक कार्यक्रमों का आयोजन

Bytennewsone.com

Nov 16, 2024
25 Views

मेडिकल कालेज तिर्वा में गंगोत्री से प्रारम्भ ”आल विमेन राफ्टिंग अभियान” के अन्तर्गत अन्तर्विभागीय गोष्ठी, स्थानीय जनसंवाद तथा सांस्कृतिक कार्यक्रमों का आयोजन



टेन न्यूज़ !! १६ नवम्बर २०२४ !! प्रभाष चन्द्र ब्यूरो, कन्नौज


मुख्य अतिथि विधायक तिर्वा श्री कैलाश राजपूत, जिलाधिकारी श्री शुभ्रान्त कुमार शुक्ल, पुलिस अधीक्षक श्री अमित कुमार आनंद, सीएमओ बीएसएफ डा0 पीके झा तथा कमांडर इन चीफ श्री मनोज सुंदर याल की गरिमामयी उपस्थित में मेडिकल कालेज तिर्वा में गंगोत्री से प्रारम्भ ”आॅल विमेन राफ्टिंग अभियान” के अन्तर्गत अन्तर्विभागीय गोष्ठी, स्थानीय जनसंवाद तथा सांस्कृतिक कार्यक्रमों का आयोजन किया गया।
कार्यक्रम के दौरान इन्द्रिरा देवी माध्यमिक विद्यालय तिर्वा, डी0एन0 इण्टर कालेज तिर्वा, किसान इण्टर कालेज तिर्वा, के छात्र/छात्राओं ने स्वागत गीत व सांस्कृतिक कार्यक्रमों की प्रस्तुति की। कार्यक्रम में कमांडर इन चीफ बीएसएफ श्री मनोज सिंह याल ने मा0 विधायक, जिलाधिकारी, पुलिस अधीक्षक को मोमेन्टो भेंट किया। मा0 विधायक व जिलाधिकारी ने बीएसएफ की 20 महिलाओं को जनपद का इत्र भेंट किया।
इस अवसर पर मा0 विधायक ने बीएसएफ की टीम का स्वागत व अभिनन्दन करते हुये अपने उद्बोधन में कहा कि इस अभियान से हम लोग मां गंगा का स्वच्छ बनायेगें। हम लोगा सौभाग्यशाली है कि हमारा जन्म गंगा जी के किनारे हुआ है। प्रधानमंत्री जी ने गंगा को स्वच्छ रखने का जो प्रण लिया है वह धीरे धीरे पूरा होता दिखाई दे रहा है।
कार्यक्रम में जिलाधिकारी ने छात्र/छात्राओं को सम्बोधित करते हुये कहा कि गंगोत्री से गंगा सागर की यात्रा रिवर राफ्ंिटग के माध्यम से हमारे बीच में बीएसएफ की 20 महिलायें मां गंगा की अवरिलता व मां गंगा की निर्मलता, महिला सशक्तिकरण का संदेश लेकर के आपके बीच आयी है। इस टीम में पूरा भारत दिखेगा, क्योकि भारत के लगभग सभी राज्यों से बीएसएफ की महिलाओं ने प्रतिभाग किया है। सभी छात्र/छात्राओं तथा उपस्थित नागरिकों कोे मां गंगा की अविरलता की शपथ दिलायी गई है। कहा कि जब भी आप व आपके परिवारीजन गंगा स्नान करने जाए तो वहां पर साफ-सफाई का विशेष ध्यान रखे, किसी भी प्रकार का कूड़ा गंगा में न डाले। हमारा सौभाग्य है कि हम गंगा के किनारे रहते है। हमें इसका महत्व समझने की आवश्यकता है। कहा कि सीमा सुरक्षा बल और राष्ट्रीय स्वच्छ गंगा मिशन ने अच्छी पहल की है जिससे लोगों मंे अच्छा संदेश जायेगा।
इस दौरान डा0 कपूर सिंह द्वारा गंगा जल की गुणवत्ता बढ़ाने हेतु अनुसंधान किये गये बायो एन्जाइम्स को टैंक में मिलाया, तथा जिलाधिकारी ने झंडी दिखाकर  रवाना किया।
कार्यक्रम में पुलिस अधीक्षक श्री अमित कुमार आनन्द, मुख्य विकास अधिकारी श्री राम कृपाल चैधरी, प्रभागीय वानिकी अधिकारी श्री हेमन्त सेठ, जोन-3 कमांडेंट श्री दिनेश सिंह, असिस्टिेंट कमांडेट श्री विकास सिंह, महिला लीडर सुश्री प्रिया मीणा सहित बीएसएफ के जवान व छात्र/छात्रायें मौजूद रहे।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

You missed