91 Views
वरूण अर्जुन मेडिकल कालेज एवं रोहिलखण्ड हास्पिटल, बंथरा में विधिक साक्षरता एवं जागरूकता षिविर/कैम्प का आयोजन
टेन न्यूज़ !! ०६ जुलाई २०२४ !! डीपी सिंह डेस्क न्यूज़@शाहजहांपुर
दिन षुक्रवार को माननीय उ0 प्र0 राज्य विधिक सेवा प्राधिकरण लखनऊ द्वारा दिये गये दिषा निर्देषों के अनुक्रम में माननीय जनपद न्यायाधीष/अध्यक्ष जिला विधिक सेवा प्राधिकरण षाहजहाॅपुर
श्री भानु देव षर्मा के निर्देषानुसार जिला विधिक सेवा प्राधिकरण षाहजहाॅपुर के तत्वावधान में ठोस अवषिश्ट प्रबन्धन नीति 2016 के विशय पर विधिक साक्षरता एवं जागरूकता षिविर/कैम्प का आयोजन वरूण अर्जुन मेडिकल कालेज एवं रोहिलखण्ड हास्पिटल, बंथरा षाहजहाॅपुर में किया गया। षिविर की अध्यक्षता सचिव जिला विधिक सेवा प्राधिकरण/अपर जिला एवं सत्र न्यायाधीष श्री पीयूश तिवारी द्वारा की गई।

उन्होने ठोस अवषिश्ट प्रबन्धन नीति 2016 के बारे में विस्तृत जानकारी देते हुए अपने सम्बोधन में कहा कि किसी भी ठोस अवषिश्ट प्रबन्धन नीति 2016 से पर्यावरण को दूशित नही करेगे तथा उसका नियमानुसार उपचार कर प्रबन्धन करेगें।
साथ ही साथ प्रतिभागीगण को घरेलू कचरा प्रबन्धन के सम्बन्ध में भी जागरूक किया गया व उन्हे बताया कि वह अपने घर का सूखा व गीला कूड़ा प्रथक रूप से नगर निगम के कूड़ेदान में ही डाले। प्लूषन को रोकना हमारा कर्तव्य है। उन्होने जिला विधिक सेवा प्राधिकरण षाहजहाॅपुर द्वारा प्रदान की जा रही विभिन्न सुविधाओं पर प्रकाष डाला व आगामी राश्ट्रीय लोक दिनांकित 13.07.2024 की विस्तारपूर्वक जानकारी दी।
पीसी कन्नौजिया सहायक वैज्ञानिक प्लूषन कंट्रोल बोर्ड बरेली द्वारा बायोमेडिकल वेस्ट, स्वालिड वेस्ट, हेजारडस वेस्ट, बैटरी वेस्ट आदि के बारे में विस्तृत जानकारी दी। डा0 राजष षाह प्रोफेसर द्वारा स्वालिड वेस्ट जनरेट के डिस्पोजल के बारे में जानकारी दी। सुश्री कल्पना सिंह सब इन्सपेक्टर तिलहर द्वारा मिषन षक्ति के बारे में जागरूक किया उनके द्वारा 1090, 1098 व 112 नम्बरों के बारे में जानकारी दी।
डा0 अमित कुमार सिंह उपचिकित्सा अधीक्षक द्वारा षिविर का संचालन किया गया। डा0 के0सी0 पाॅल डीन मेडिकल कालेज द्वारा सभी का आभार व्यक्त किया गया।
इसके अतिरिक्त इस षिविर में डाी0 पीके सिंह, काॅलेज प्रधानाचार्य, प्रषासनिक अधिकारी ललित चैहान श्री सुनील सिंह चैहान सहायक वैज्ञानिक अधिकारी, एस0बी0 द्विवेदी माॅनेटरिग सहायक व वरिश्ठ लिपिक मोहम्मद अफजल आदि उपस्थित रहे।