31 Views
कन्नौज में मुख्यमंत्री सामूहिक विवाह योजना के अंतर्गत पीएसएम डिग्री कालेज प्रांगण में विवाह कार्यक्रम का आयोजन
टेन न्यूज़ !! १० अक्तूबर २०२४ !! जयपाल सिंह सेंगर, तिर्वा/कन्नौज
कन्नौज जनपद के विकास खंड कन्नौज में मुख्यमंत्री सामूहिक विबाह योजना के अंतर्गत पी यस एम डिग्री कालेज कन्नौज के प्रांगण में आयोजन किया गया!
भारतीय जनता पार्टी के जिलाध्यक्ष श्री वीरसिंह भदौरिया ने दीप प्रज्वलित कर शुभारंभ किया गया! जिसमें विकास खण्ड जलालाबाद, गुगरापुर व नगर पंचायत सदर कन्नौज सहित 151 जोड़ों ने हिदू रीतिरिवाज के अनुसार फेरे लिये
जिसमें मुख्य अतिथि श्री असीम अरुण राज्य मंत्री समाज कल्याण, जिलाधिकारी, मुख्य विकास अधिकारी, जिला समाज कल्याण अधिकारी, खंड विकास अधिकारी सहित अन्न गणमान्य लोगों की मौजूदगी में निर्धारित दान दहेज के साथ विवाह संपन्न कराया गया, विवाह में आये वर- वधू के रिश्तेदारों को चाय भोजन कराकर विदा किया गया