हसेरन, सौरिख, गुग़रापुर में ग्रामीण जलापूर्ति के तकनीकी और व्यहारिक का तीन दिवसीय प्रशिक्षण का आयोजन
टेन न्यूज़ !! ०२ मार्च २०२५ !! जयपाल सिंह सेंगर, तहसील संवाददाता, तिर्वा/कन्नौज
उप निदेशक महोदया (पंचायत) कानपुर मंडल के कुशल मार्गदर्शन एवं निर्देशन में पंचायती राज विभाग के जिला पंचायत रिसोर्स सेंटर फर्रुखाबाद के अन्तर्गत जनपद कन्नौज के तीन विकास खंडों हसेरन, सैरिख, गुग़रापुर में ग्रामीण जलापूर्ति के तकनीकी और व्यहारिक प्रशिक्षण कार्यक्रम के अंतर्गत जनपद के ब्लॉक सभागार में तीन दिवसीय प्रशिक्षण का आयोजन किया जा रहा है जिसमें ग्राम प्रधान, पंचायत सहायक, एवं स्वयं सहायता समूह के एक सदस्य के द्वारा प्रशिक्षण में प्रतिभाग किया
इसमें क्षेत्र एवं ग्राम पंचायत के जन प्रतिनिधियों को उनके गांव में बनी हुई पानी की टंकी के रखरखाव,टेकओवर हैंडओवर एवं जलापूर्ति के तकनीकी पहलुओं के बारे में कंसलटिंग इंजीनियर निशि वर्मा के द्वारा बताया गया एवं जल जीवन मिशन से जुड़ी हुई तथ्यात्मक जानकारी जल का शुद्धिकरण, जल का महत्व, जल संरक्षण, जल संचयन , जल संवर्धन, पंचायती राज विभाग द्वारा ग्रामीण क्षेत्र में जिला पूर्ति के लिए किए गए जा रहे प्रयास एवं उनके महत्व के विषय में राज्य प्रशिक्षक अनामिका सिंह के द्वारा जानकारी प्रदान की गई l
इस अवसर पर खंड विकास अधिकारी महोदय, सहायक विकास अधिकारी (पंचायत) महोदय एवं ग्राम प्रधान,पंचायत सहायक और स्वयं सहायता समूह की महिलाएं उपस्थित रही l