• Wed. Mar 12th, 2025

जिलाधिकारी की अध्यक्षता में प्रधानाध्यापकों/ अध्यापकों के क्षमता संवर्द्धन एवं प्रशिक्षण हेतु कार्यशाला का आयोजन

Bytennewsone.com

Feb 18, 2025
19 Views

जिलाधिकारी की अध्यक्षता में प्रधानाध्यापकों/ अध्यापकों के क्षमता संवर्द्धन एवं प्रशिक्षण हेतु कार्यशाला का आयोजन



टेन न्यूज़ !! १८ फरवरी २०२५ !! डीपी सिंह डेस्क@शाहजहांपुर


जिलाधिकारी धर्मेन्द्र प्रताप सिंह की अध्यक्षता में पी0एम0श्री0 योजनान्तर्गत चयनित 28 परिषदीय तथा 02 इण्टर कालेज में कार्यरत प्रधानाध्यापकों/ अध्यापकों के क्षमता संवर्द्धन एवं प्रशिक्षण के उद्देश्य से 01 दिवसीय जनपद स्तरीय कार्यशाला का आयोजन विकास भवन सभागार में आयोजित किया गया।

कार्यशाला में समस्त 28 परिषदीय विद्यालयों के प्रधानाध्यापकों व सहायक अध्यापकों तथा 02 पी0एम0श्री0 इण्टर कालेज के प्रधानाचार्य/अध्यापकों द्वारा प्रतिभाग किया गया। कार्यशाला में पी0एम0श्री0 विद्यालयों में विभिन्न गतिविधियों जैसे कि स्मार्ट क्लास, आई0सी0टी0 लैब, ग्रीन विद्यालय, कौशल विकास, कैरियर काउन्सिलिंग, खेलकूद, विद्यालय को प्रत्येक स्वरूप में उत्कृष्ट विद्यालय के रूप् में विकसित किये जाने के सम्बन्ध में विस्तृत चर्चा व परिचर्चा की गयी।

पी0एम0श्री0 विद्यालय मंें भारत सरकार एवं प्रदेश सरकार द्वारा किये जा रहे सभी अभिनव प्रयासों के साथ पी0एम0श्री0 विद्यालयों की परिकल्पना को इन बच्चों के समग्र विकास के साथ साकार किया जा सके। कार्यशला में पी0एम0श्री0 विद्यालयों में विभिन्न मदों में प्रेषित धनराशि के सद्पयोग विभिन्न कार्यक्रमों का नियोजन करते हुए विद्यालयों का समग्र विकास विद्यालय संचालन में समुदाय की सहभागिता दिव्यंाग बच्चों हेतु समावेशी शिक्षा, बालिकाओं हेतु आत्मरक्षा प्रशिक्षण तथा महावारी प्रबन्धन, कम्पोजिट ग्रान्ट, क्रीड़ा अनुदान बालवाटिका, बाला फीचर्स, प्री-प्राइमरी शिक्षा आदि के सम्बन्ध में प्रेषित धनराशि का उपयोग छात्र-छात्राओं हेतु किये जाने पर विस्तृत चर्चा की गयी।

कार्यशाला का आयोजन डा0 अपराजिता सिंह सिनसिनवार, मुख्य विकास अधिकारी के नेतृत्व में जिला बेसिक शिक्षा अधिकारी श्रीमती दिव्या गुप्ता द्वारा जिला समन्वयक प्रशिक्षण श्री रोहित सिंह के समन्वय से किया गया। कार्यशाला में आये हुये समस्त प्रधानाध्यापकों/अन्य अध्यापकों को जिलाधिकारी द्वारा उत्साहवर्धन करते हुए विभिन्न नवाचार के माध्यम से विद्यालयों में छात्र-छात्राओं की नियमित उपस्थिति तथा उनके सर्वागीण विकास पर बल दिया गया।

जिलाधिकारी ने समस्त पी0एम0श्री0 विद्यालयों को जनपद स्तरीय अधिकारियों द्वारा गोद लिये जाने के उपरान्त कराये गये कार्यों उनके विद्यालय के भ्रमण तथा विद्यालय के समग्र विकास हेतु तैयार की गयी कार्ययोजना पर विद्यालयवार चर्चा की।

कार्यशाला में पुलिस अधीक्षक रोजश एस द्वारा अपने सम्बोधन में पी0एम0श्री0 विद्यालयों के उत्कृष्ट विद्यालयों के रूप में विकसित करने तथा शिक्षक/शिक्षकों द्वारा स्वप्रेरित होकर बच्चों की शिक्षा हेतु कार्य करने पर बल दिया गया।

कार्यशाला में सोहन शुक्ल, जिला समन्वयक समेकित शिक्षा, सतीश कन्नौजिया, जिला समन्वयक सामुदायिक सहभागिता, शेखर गुप्ता, जिला समन्वयक बालिका शिक्षा, सुरेन्द्र कुमार मौर्य, खण्ड शिक्षा अधिकारी मुख्यालय, नागेन्द्र सिंह, खण्ड शिक्षा अधिकारी नगर शाह0, श्री मो0 आमिर, कम्प्यूटर आपरेटर, एस0आर0जी0 श्री अश्वनी अवस्थी एवं ममता शुक्ला, सुश्री प्रियंका गंगवार स0अ0 द्वारा कार्यशाला आयोजन में सक्रिय सहयोग प्रदान किये गया।

कार्यशाला में समस्त परिषदीय पी0एम0श्री0 विद्यालयों के प्रधानाध्यापक/इंचार्ज प्रधानाध्यापक/अन्य शिक्षक तथा 02 पी0एम0श्री0 इण्टर कालेज के प्रधानाचार्य/इंचार्ज प्रधानाचार्य/अन्य शिक्षक उपस्थित रहें।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

You missed