अमौसी एयरपोर्ट पर यात्री का लैपटॉप बैग गायब, सुरक्षा व्यवस्था पर उठे सवाल
टेन न्यूज़ !! ३० जुलाई २०२५ !! आर के श्रीवास्तव, मंडल ब्यूरो, लोकेशन – लखनऊ
लखनऊ के अमौसी एयरपोर्ट पर सुरक्षा व्यवस्था पर सवाल खड़े हो गए हैं। गुवाहाटी से लखनऊ पहुंचे यात्री करण आनंद का लैपटॉप बैग एयरपोर्ट से गायब हो गया, जिससे वह बीते दो दिनों से बेहद परेशान हैं।
पीड़ित करण आनंद ने बताया कि वह इंडिगो एयरलाइंस की उड़ान से गुवाहाटी से लखनऊ पहुंचे थे। शाम करीब 6:15 बजे वह अपने सामान के लिए कन्वेयर बेल्ट तक पहुंचे, लेकिन उनका लैपटॉप बैग वहां मौजूद नहीं था।
करण आनंद ने एयरलाइन प्रशासन से मदद लेने की कोशिश की, लेकिन उन्हें कोई स्पष्ट जवाब नहीं मिला। थक-हारकर उन्होंने सोशल मीडिया प्लेटफॉर्म ‘एक्स’ (पूर्व ट्विटर) पर अपनी शिकायत दर्ज की।
शिकायत सामने आने के बाद अमौसी एयरपोर्ट प्रशासन की ओर से जवाब दिया गया और यात्री को लॉस्ट एंड फाउंड सेल से संपर्क करने को कहा गया।
हालांकि, दो दिन बीत जाने के बावजूद बैग का कोई सुराग नहीं लग पाया है, जिससे एयरपोर्ट की सुरक्षा व सामान प्रबंधन व्यवस्था पर सवाल उठने लगे हैं।
यात्रियों की सुरक्षा और उनके सामान की जिम्मेदारी एयरलाइंस और एयरपोर्ट प्रबंधन की होती है, लेकिन इस तरह की घटनाएं लगातार यात्रियों की विश्वसनीयता को प्रभावित कर रही हैं।