तिलहर थाना परिसर में मोहर्रम और कांवड़ यात्रा को लेकर पीस बैठक सम्पन्न
टेन न्यूज़ !! २८ जून २०२५ !! रिपोर्ट: अमुक सक्सेना, लोकेशन: शाहजहाँपुर
एंकर… जनपद शाहजहाँपुर के थाना तिलहर परिसर में पीस कमेटी की बैठक एसडीएम तिलहर की अध्यक्षता में संपन्न हुई।
बैठक में मोहर्रम और कावड़ यात्रा को लेकर मीटिंग में मुख्य चर्चा हुई।
इस दौरान इमाम स्वालेह उर्फ शाद्दान मियां ने कहा कि मोहर्रम और सावन महीने में निकलने वाली कावड़ यात्रा में कोई नई परंपरा ना डालें और त्योहार सौहार्दपूर्वक मनाएं।
अधिशासी अधिकारी कल्पना शर्मा ने कहा मोहर्रम पर निकलने वाले ताजिए और सावन महीने में कावड़ यात्रा को ध्यान में रखते हुए सड़क तुरंत ठीक कराने और पानी का व्यवस्था की जाए।
सीओ ज्योति यादव ने कहा कि मोहर्रम पर निकलने वाले ताजिए ज्यादा ऊंचे ना बनाएं बरसात का मौसम है जिससे किसी को कोई क्षति न पहुंचे और कांवड़ यात्रा में दो-दो ट्रॉलियां न जोड़े।
एसडीएम रविन्द्र कुमार ने बताया कि लोगों की जो भी समस्याएं हैं उनको नोट किया जाए उनका ध्यान में रखते हुए संबंधित अधिकारियों को आदेश देते हुए कहा बिजली के तारों का विशेष ध्यान रखा जाए जिससे कोई हादसा ना हो और दोनों त्यौहार एक साथ हैं सभी समुदाय मिलजुल कर बनाएं।
पीस कमेटी मीटिंग में तिलहर व ग्रामीण क्षेत्र से काफी लोग शामिल हुए।
इस दौरान कोतवाल राकेश कुमार,रोहित गुप्ता, सौरभ गुप्ता, मोबीन हुसैन आदि लोग शामिल रहे।
टेन न्यूज के लिए शाहजहाँपुर तिलहर से अमुक सक्सेना की रिपोर्ट नमस्कार