आत्मनिर्भर भारत अभियान के तहत नगर पंचायत कार्यालय में हुई बैठक, नगर के विकास कार्यों, स्वच्छता, पेयजल व रोजगार सृजन पर हुई विस्तृत चर्चा नारकोटिक्स विभाग एवं अवैध मदिरा की रोकथाम हेतु जिलाधिकारी शाहजहांपुर ने दिए कड़े निर्देश तिलहर में वाहन की टक्कर से बाइक सवार की मौत, साथी गंभीर बाॅलीवुड ऐक्टर र्और भारतीय मानवाधिकार महासंघ के वाइस चेयरमैन अरमान ताहिल की नई वेब सीरीज कुकू टीवी पर तहलका मचाने आ रही है ” गाॅड्स प्लान फाॅर अस “ अटसू व बाबरपुर में विशाल रामलीला का आयोजन सदर विधायका ने फीता काटकर किया उद्घाटन, धार्मिक कार्यक्रम में उमड़ा जन सैलाब
---Advertisement---

हाजी हाफिज मोहम्मद हातिम अली शाह मियां के सालाना उर्स शरीफ के कुल शरीफ में लोगों ने शिरकत कर मुल्क की तरक्की और सलामती की दुआएं मांगी

By Ten News One Desk

Published on:

339 Views

हाजी हाफिज मोहम्मद हातिम अली शाह मियां के सालाना उर्स शरीफ के कुल शरीफ में लोगों ने शिरकत कर मुल्क की तरक्की और सलामती की दुआएं मांगी



टेन न्यूज़ !! २९ नवम्बर २०२४ !! अमुक सक्सेना, तिलहर/शाहजहांपुर


मोहल्ला कच्चा कटरा स्थित हाजी हाफिज मोहम्मद हातिम अली शाह मियां के सालाना उर्स शरीफ के कुल शरीफ में तमाम लोगों ने शिरकत कर मुल्क की तरक्की और सलामती की दुआएं मांगी वहीं उलेमाओं ने बुजुर्गाने दिन के बताए हुए तरीकों पर अमल करने परजोर दिया।

दरगाह पर चल रहे हो उर्स के तीसरे दिन को कुल शरीफ की महफिल सजी। जिसमें तकरीर करते हुए कारी इदरीश रजा ने कहा कि अल्लाह के वालियों ने रात दिन इबादत कर मर्तबा पाया है कि लोग आज दरगाहों पर जमा हो रहे हैं इसलिए हम लोगों को भी बुजुर्गों से मोहब्बत करनी चाहिए और उनके बताए हुए तरीकों पर अमल करना चाहिए।

इस अवसर पर हुई सामूहिक दुआ के दौरान मुल्क की तरक्की और खुशहाली के लिए दुआ की गई। कुल शरीफ के बाद कव्वाली की महफिल सजी जिसमें वसीम वारसी कव्वाल ने अपने कलाम के जरिए के जरिए लोगों को झूमने पर मजबूर कर दिया।

इस मौके पर सज्जादा नशीन इकबाल हुसैन उर्फ फूल मियां, कारी मखदूम अशरफ बनारसी, सैयद इफ्तेखार अली , काजी मोहम्मद अकरम, सैयद मतलब अली, शौकत अली खान, इफ्तिखार हुसैन साबरी, वकार हुसैन, इरशाद अली ,एजाज खान,केश्वर खान ,पप्पू ,आसिफ फरीदी आदि मौजूद रहे।

हाजी हाफिज मोहम्मद हातिम अली शाह मियां के सालाना उर्स शरीफ के कुल शरीफ में लोगों ने शिरकत कर मुल्क की तरक्की और सलामती की दुआएं मांगी

Published On:
---Advertisement---
339 Views

हाजी हाफिज मोहम्मद हातिम अली शाह मियां के सालाना उर्स शरीफ के कुल शरीफ में लोगों ने शिरकत कर मुल्क की तरक्की और सलामती की दुआएं मांगी



टेन न्यूज़ !! २९ नवम्बर २०२४ !! अमुक सक्सेना, तिलहर/शाहजहांपुर


मोहल्ला कच्चा कटरा स्थित हाजी हाफिज मोहम्मद हातिम अली शाह मियां के सालाना उर्स शरीफ के कुल शरीफ में तमाम लोगों ने शिरकत कर मुल्क की तरक्की और सलामती की दुआएं मांगी वहीं उलेमाओं ने बुजुर्गाने दिन के बताए हुए तरीकों पर अमल करने परजोर दिया।

दरगाह पर चल रहे हो उर्स के तीसरे दिन को कुल शरीफ की महफिल सजी। जिसमें तकरीर करते हुए कारी इदरीश रजा ने कहा कि अल्लाह के वालियों ने रात दिन इबादत कर मर्तबा पाया है कि लोग आज दरगाहों पर जमा हो रहे हैं इसलिए हम लोगों को भी बुजुर्गों से मोहब्बत करनी चाहिए और उनके बताए हुए तरीकों पर अमल करना चाहिए।

इस अवसर पर हुई सामूहिक दुआ के दौरान मुल्क की तरक्की और खुशहाली के लिए दुआ की गई। कुल शरीफ के बाद कव्वाली की महफिल सजी जिसमें वसीम वारसी कव्वाल ने अपने कलाम के जरिए के जरिए लोगों को झूमने पर मजबूर कर दिया।

इस मौके पर सज्जादा नशीन इकबाल हुसैन उर्फ फूल मियां, कारी मखदूम अशरफ बनारसी, सैयद इफ्तेखार अली , काजी मोहम्मद अकरम, सैयद मतलब अली, शौकत अली खान, इफ्तिखार हुसैन साबरी, वकार हुसैन, इरशाद अली ,एजाज खान,केश्वर खान ,पप्पू ,आसिफ फरीदी आदि मौजूद रहे।

Follow Us On

---Advertisement---

Leave a Comment