अनियंत्रित होकर पिकअप पलटी एक की मौत चार घायल
टेन न्यूज़ !! १७ नवम्बर २०२५ !! ब्यूरो चीफ रामजी पोरवाल, औरैया।
बेला थाना क्षेत्र के बिधूना मार्ग अनियंत्रित होकर पिकअप पलट गई जिसमें एक व्यक्ति की मौत हो गई और चार लोग घायल हो गए, मौके पर मौजूद ग्रामीणों ने तुरंत बेला पुलिस व एम्बुलेंस को सूचना। मौके पर पहुंची पुलिस ने सभी घायलों को तिर्वा मेडिकल कॉलेज रेफर कराया।घायल मिजाजी लाल पुत्र छोटे लाल, हसेरन थाना इंदरगढ़, सुभाष पुत्र छोटे निवासी सौरिख, विनोद पुत्र केदार थाना सौरिख, राजेश पुत्र छोटे लाल।
सभी सौरिख से हरदोई मंडी जा रहे थे तभी बिधूना मार्ग पर मनवापुरा मोड के समीप अनियंत्रित होकर पिकअप पलट गई। बेला थाना अध्यक्ष गंगादास गौतम ने बताया कि सभी घायलों को उपचार के लिए भेजा गया है, और घटना की जांच की जा रही है ll







