पीलीभीत: न्यूरिया में वन विभाग का छापा, अवैध लकड़ी को लेकर हड़कंप

टेन न्यूज।। 25 अक्टूबर 2025 ।। लोकेशन : पीलीभीत, रिपोर्ट : रामचंद्र सक्सेना ब्यूरो
पीलीभीत जनपद के न्यूरिया हुसैनपुर क्षेत्र में बीते दिन वन विभाग की टीम ने लकड़ी के प्लाटों पर छापा मारकर हड़कंप मचा दिया।
सूचना के अनुसार, प्लाटों में शीशम, आम और सागौन की अवैध लकड़ी पड़ी होने की खबर मुखबिर ने वन विभाग के आला अफसरों को दी थी।
सूचना मिलने पर सामाजिक वानिकी के डीएफओ भरत कुमार डीके, डिप्टी रेंजर शेर सिंह और वन दरोगा नवीन सिंह बोरा तुरंत मौके पर पहुंचे। उन्होंने लकड़ी के प्लाटों का निरीक्षण किया और कागजात जांचे। जांच में कागजात पूरी तरह से सही और कम्प्लीट पाए गए।
डीएफओ भरत कुमार डीके ने कहा कि कागजात पूरी तरह रखें और किसी भी संदेह की स्थिति में विभाग से संपर्क करें, ताकि सहयोग सुनिश्चित किया जा सके।
वन विभाग की इस छापेमारी के दौरान लगभग दो घंटे तक लकड़ी के काम करने वालों में अफरा-तफरी का माहौल देखा गया। टीम ने पूरे निरीक्षण के दौरान सुनिश्चित किया कि सभी काम नियमों के अनुसार हों।
स्थानीय लोगों ने बताया कि वन विभाग की कार्रवाई से क्षेत्र में सख्त संदेश गया कि अवैध गतिविधियों पर नजर रखी जा रही है।
टेन न्यूज के लिए पीलीभीत से जिला ब्यूरो चीफ रामचंद्र सक्सेना की रिपोर्ट






