पीलीभीत: समाजवादी पार्टी ने बरखेड़ा क्षेत्र में पीडीए जन पंचायत कार्यक्रम आयोजित किया
टेन न्यूज़ !! ०८ सितम्बर २०२५ !! रिपोर्ट : रामचंद्र सक्सेना ब्यूरो, लोकेशन : पीलीभीत
पीलीभीत जनपद के बरखेड़ा विधानसभा क्षेत्र में समाजवादी पार्टी द्वारा पीडीए जन पंचायत चर्चा कार्यक्रम का आयोजन किया गया। यह कार्यक्रम पार्टी प्रमुख अखिलेश यादव के निर्देश पर आयोजित किया गया।
कार्यक्रम में समाजवादी पार्टी के जिलाध्यक्ष जगदेव सिंह जग्गा ने कहा कि देश में सामाजिक असमानता और आर्थिक विषमता चरम पर है। उन्होंने आरोप लगाया कि वर्तमान भाजपा सरकार ने पिछड़ों, दलितों, अल्पसंख्यकों और किसानों के अधिकारों को छीनने का काम किया है। जग्गा ने यह भी कहा कि समाजवादी पार्टी ही एकमात्र ऐसा राजनीतिक संगठन है जो बाबा साहब आंबेडकर और लोहिया जी के विचारों को जमीन पर उतार रहा है।
कार्यक्रम की अध्यक्षता कर रहे धनपति वर्मा एडवोकेट ने कहा कि भाजपा सरकार में महंगाई, भ्रष्टाचार और बेरोजगारी बढ़ी है और बदलाव का समय आ गया है। उन्होंने जोर देकर कहा कि समाजवादी पार्टी ही सभी वर्गों को साथ लेकर चलती है।
कार्यक्रम में बालक राम, सागर सपा जिला उपाध्यक्ष, नरेश कुमार सागर, विनोद कुमार वर्मा, ऋषिपाल सिंह सहित तमाम सम्मानित नेता, पदाधिकारी, कार्यकर्ता और ग्रामवासी उपस्थित रहे।
कार्यक्रम का उद्देश्य लोगों को समाजवादी पार्टी की नीतियों और कार्यक्रमों से अवगत कराना और उन्हें पार्टी से जोड़ना बताया गया। टेन न्यूज़ के लिए पीलीभीत से रामचन्द्र सक्सेना की रिपोर्ट