नोएडा में महिला की हत्या, लिव-इन पार्टनर गिरफ्तार अदालत के आदेश को रौंदते हुए लेखपाल ने रची फर्जीवाड़े की साज़िश, पीड़ित ने डीएम से लगाई न्याय की गुहार पानी की टंकी से चोरों ने तीन बैटरियाँ की पार, आपरेटर ने थाने मे दी तहरीर एनटीपीसी सोलर प्लांट से करोड़ों की केबिल चोरी का खुलासा दिल्ली में मामूली कहासुनी पर युवक की चाकू मारकर हत्या, एक घायल
---Advertisement---

थाना पुलिस व स्वाट टीम द्वारा 02 अभियुक्तों को मूंग दाल से भरा ट्रक सहित किया गिरफ्तार

By Ten News One Desk

Published on:

9 Views

थाना पुलिस व स्वाट टीम द्वारा 02 अभियुक्तों को मूंग दाल से भरा ट्रक सहित किया गिरफ्तार



टेन न्यूज़ !! ०५ जुलाई २०२५ !! रामजी पोरवाल ब्यूरो,औरैया


अपर पुलिस महानिदेशक कानपुर आलोक सिंह द्वारा अपराध एवं अपराधियो पर नियंत्रण हेतु चलाये जा रहे अभियान के क्रम में पुलिस उपमहानिरीक्षक कानपुर परिक्षेत्र हरीश चन्दर के निर्देशन व पुलिस अधीक्षक औरैया अभिजित आर. शंकर के पर्यवेक्षण में व अपर पुलिस अधीक्षक आलोक मिश्रा के निर्देशन में व क्षेत्राधिकारी बिधूना पृथुयशश्य पुनित मिश्रा के कुशल पर्यवेक्षण में दिनांक 04.07.2025 को थाना ऐरवाकटरा व स्वाट टीम की सयुंक्त टीम द्वारा थाना स्थानीय पर पंजीकृत मु0अ0सं0 92/2025 धारा 316(2) बी0एन0एस0 से सम्बन्धित अभियुक्तगण- शिवम व विशाल की निशान देही पर उनके द्वारा गवन किया गया मूंग की दाल से भरा ट्रक बरामद कर सफल अनावरण किया गया ।

घटना 30.06.2025 को श्री दुर्गेश कुमर पुत्र राकेश चन्द्र गुप्ता निवासी ऐरवा कटरा द्वारा थाना ऐरवाकटरा पर लिखित सूचना दी गई कि दिनांक 26.06.2025 को मेरी फर्म से 231 कुन्तल मूंगदाल की (378 बोरी) ऐरवाकटरा से आर0जी0पल्सेस नरेला दिल्ली लोडर गाडी सं0 HR55AQ3409(एसएस ब्रदर्स एण्ड कमीशन एजेन्ट आगरा रोड मैनपुरी द्वारा प्रदान की गाडी) मे लोड कराकर भेजा था, माल दिनांक 29.06.2025 को पंहुचना था अभी तक माल नहीं पहुंचा है तथा ट्रक चालक का मोबाइल नम्बर बन्द है तथा ट्रान्सपोर्ट कम्पनी से सम्पर्क करने पर उक्त गाडी का कोई अता पता नही चल रहा है,

सूचना पर थाना ऐरवाकटरा पर मु0अ0सं0 92/2025 धारा 316(2) बी0एन0एस0 पंजीकृत किया गया था जिसके क्रम में दिनांक 03.07.2025 की रात्रि मे थाना ऐरवाकटरा व स्वाट सयुंक्त टीम द्वारा बिधूना-किशनी मोड पर संदिग्ध व्यक्ति/वाहनों के चैकिंग करने के दौरान मुखबिर की सूचना पर मुकदमा उपरोक्त से संबंधित अभियुक्तगण- शिवम व विशाल को आगरा लखनऊ एक्सप्रेस वे के ग्राम नगला दौलत को सर्विस रोड से जाने वाले अण्डर पास के नीचे से रात्रि मय माल कूटरचित नम्बर प्लेट लगे एक अशोक लेलैंड कम्पनी लोडर ट्रक में लदी हुयी 378 बोरी मूंग दाल, कूटरचित डीएल को बरामद कर दिनांक 04.07.2025 को समय करीब 02.57 बजे पुलिस हिरासत मे लिया गया।

गिरफ्तारी/बरामदगी के आधार पर मुकदमा उपरोक्त मे धारा 317(2)/318(2)/336(3)/338/340(2) बी0एन0एस0 की बढोतरी की गई, बरामद अशोक लेलैंड कम्पनी लोडर के कोई कागजात न होने के कारण अंतर्गत धारा 207 मोटर व्हीकल अधि0 सीज करके घटना मे शामिल एक अन्य अभियुक्त की गिरफ्तारी हेतु अग्रिम विधिक कार्यवाही प्रचलित है।l

थाना पुलिस व स्वाट टीम द्वारा 02 अभियुक्तों को मूंग दाल से भरा ट्रक सहित किया गिरफ्तार

Published On:
---Advertisement---
9 Views

थाना पुलिस व स्वाट टीम द्वारा 02 अभियुक्तों को मूंग दाल से भरा ट्रक सहित किया गिरफ्तार



टेन न्यूज़ !! ०५ जुलाई २०२५ !! रामजी पोरवाल ब्यूरो,औरैया


अपर पुलिस महानिदेशक कानपुर आलोक सिंह द्वारा अपराध एवं अपराधियो पर नियंत्रण हेतु चलाये जा रहे अभियान के क्रम में पुलिस उपमहानिरीक्षक कानपुर परिक्षेत्र हरीश चन्दर के निर्देशन व पुलिस अधीक्षक औरैया अभिजित आर. शंकर के पर्यवेक्षण में व अपर पुलिस अधीक्षक आलोक मिश्रा के निर्देशन में व क्षेत्राधिकारी बिधूना पृथुयशश्य पुनित मिश्रा के कुशल पर्यवेक्षण में दिनांक 04.07.2025 को थाना ऐरवाकटरा व स्वाट टीम की सयुंक्त टीम द्वारा थाना स्थानीय पर पंजीकृत मु0अ0सं0 92/2025 धारा 316(2) बी0एन0एस0 से सम्बन्धित अभियुक्तगण- शिवम व विशाल की निशान देही पर उनके द्वारा गवन किया गया मूंग की दाल से भरा ट्रक बरामद कर सफल अनावरण किया गया ।

घटना 30.06.2025 को श्री दुर्गेश कुमर पुत्र राकेश चन्द्र गुप्ता निवासी ऐरवा कटरा द्वारा थाना ऐरवाकटरा पर लिखित सूचना दी गई कि दिनांक 26.06.2025 को मेरी फर्म से 231 कुन्तल मूंगदाल की (378 बोरी) ऐरवाकटरा से आर0जी0पल्सेस नरेला दिल्ली लोडर गाडी सं0 HR55AQ3409(एसएस ब्रदर्स एण्ड कमीशन एजेन्ट आगरा रोड मैनपुरी द्वारा प्रदान की गाडी) मे लोड कराकर भेजा था, माल दिनांक 29.06.2025 को पंहुचना था अभी तक माल नहीं पहुंचा है तथा ट्रक चालक का मोबाइल नम्बर बन्द है तथा ट्रान्सपोर्ट कम्पनी से सम्पर्क करने पर उक्त गाडी का कोई अता पता नही चल रहा है,

सूचना पर थाना ऐरवाकटरा पर मु0अ0सं0 92/2025 धारा 316(2) बी0एन0एस0 पंजीकृत किया गया था जिसके क्रम में दिनांक 03.07.2025 की रात्रि मे थाना ऐरवाकटरा व स्वाट सयुंक्त टीम द्वारा बिधूना-किशनी मोड पर संदिग्ध व्यक्ति/वाहनों के चैकिंग करने के दौरान मुखबिर की सूचना पर मुकदमा उपरोक्त से संबंधित अभियुक्तगण- शिवम व विशाल को आगरा लखनऊ एक्सप्रेस वे के ग्राम नगला दौलत को सर्विस रोड से जाने वाले अण्डर पास के नीचे से रात्रि मय माल कूटरचित नम्बर प्लेट लगे एक अशोक लेलैंड कम्पनी लोडर ट्रक में लदी हुयी 378 बोरी मूंग दाल, कूटरचित डीएल को बरामद कर दिनांक 04.07.2025 को समय करीब 02.57 बजे पुलिस हिरासत मे लिया गया।

गिरफ्तारी/बरामदगी के आधार पर मुकदमा उपरोक्त मे धारा 317(2)/318(2)/336(3)/338/340(2) बी0एन0एस0 की बढोतरी की गई, बरामद अशोक लेलैंड कम्पनी लोडर के कोई कागजात न होने के कारण अंतर्गत धारा 207 मोटर व्हीकल अधि0 सीज करके घटना मे शामिल एक अन्य अभियुक्त की गिरफ्तारी हेतु अग्रिम विधिक कार्यवाही प्रचलित है।l

Follow Us On

---Advertisement---

Leave a Comment

error: Content is protected !!