63 Views
ईद के त्यौहार को शकुशल व शांती पूर्वक ढंग से मानाने की नगर व ग्रामीण क्षेत्र वासियों से थाना प्रभारी गौरव त्यागी ने की अपील
टेन न्यूज़ !! १० अप्रैल २०२४ !! पप्पू अंसारी, मीरानपुर कटरा/शाहजहांपुर
मीरानपुर कटरा शाहजहांपुर। ग्यारह अप्रैल को ईद का त्यौहार आपसी भाईचारे के साथ शकुसल व शांति पूर्वक तरीके से मनाने की नगर व ग्रामीण क्षेत्र वासियों से थाना प्रभारी गौरव त्यागी ने अपील की है।
थाना प्रभारी गौरव त्यागी ने बताया कि रमज़ान का महीना चल रहा है आगामी 11 अप्रैल को ईद की नमाज़ अदा की जाएगी इसी के साथ ही चैत्र मास नवरात्रि की शुरुआत हो गई है। नवरात्रि का त्यौहार 9 दिन तक चलेगा और माता के मंदिरों में श्रद्धालु प्रतिदिन पूजा अर्चना करेंगे।
उन्होंने मुस्लिम धर्म गुरुओं से व सदस्यों से अपील की है कि ईद के दिन की नमाज़ सम्मानजनक तरीके से मस्जिद व ईदगाह में अंदर ही पढ़ी जाएगी सड़क या अन्य खुली जगहों पर कोई भी नमाज़ नहीं पढ़ेगा।