थाना प्रभारी निरीक्षक जुगल किशोर पाल ने पुलिस बल के साथ किया पैदल गश्त, शांति व्यवस्था बनाए रखने व यातायात नियमों का पालन करने के दिए निर्देश
टेन न्यूज़ !! ०६ फरवरी २०२५ !! पप्पू अंसारी, मीरानपुर कटरा/शाहजहांपुर
मीरानपुर कटरा नगर मे थाना प्रभारी निरीक्षक जुगल किशोर पाल ने पुलिस बल के साथ किया पैदल गश्त, नगर शांति व्यवस्था बनाए रखने व यातायात नियमों का पालन करने के दिए निर्देश।
मीरानपुर कटरा में कानून व्यवस्था को और अधिक सुदृढ़ व मजबूत बनाने के लिए अपर पुलिस अधीक्षक तिलहर के निर्देश पर बुधवार को नगर मे विशेष अभियान चलाया गया।
थाना प्रभारी ने पुलिस बल के साथ थाना कटरा से लेकर इस्लामनगर चौराहा , बाजार बाली घास मंडी पुलिया से होते हुए हाईवे रोड मुशर्रफ़ खान की पुलिया तक पैदल गस्त किया। इस दौरान उन्होंने मुख्य मार्गों और भीड़भाड़ वाले इलाकों में सुरक्षा व्यवस्था का जायजा लिया तथा नगर में लोगों से सुरक्षा व्यवस्था एवं कानून व्यवस्था को लेकर वार्तालाप कर लोगों से चर्चा की।
गस्त के दौरान थाना प्रभारी जुगल किशोर पाल ने कहा कि अभियान का मुख्य उद्देश्य क्षेत्र में शांति व्यवस्था बनाए रखना और आम जनता में सुरक्षा का भाव जागृत करना था।और साथ ही इससे अपराध पर अंकुश लगेगा ।पुलिस की इस पहल से क्षेत्र में अपराध नियंत्रण और कानून व्यवस्था को मजबूत करने में मदद मिलेगी और जनता में पुलिस के प्रति भरोसा बढ़ेगा