थाना पुवायाँ पुलिस द्वारा अवैध शस्त्र करतूस के साथ शातिर अपराधी को किया गिरफ्तार
टेन न्यूज़ !! 05 मई २०२४ !! डीपी सिंह डेस्क@शाहजहांपुर
श्री अशोक कुमार मीणा, पुलिस अधीक्षक शाहजहाँपुर के निर्देशनुसार, श्री मनोज कुमार अवस्थी,अपर पुलिस अधीक्षक ग्रामीण के निर्देशन व श्री पंकज पंत, क्षेत्राधिकारी पुंवायाँ के कुशल पर्यवेक्षण मे चलाये जा रहे अभियुक्तो के सत्यापन व अवैध हथियार के दुरूपयोग व बिक्री को रोकने हेतु सघन अभियान के क्रम मे थाना पुवायाँ पुलिस टीम द्वारा मुखविर की सूचना पर शातिर अपराधी को नाजायज तमंचा 315 बोर व एक अदद कारतूस 315 बोर के साथ किया गया गिरफ्तार।
संक्षिप्त विवरणः-
दिनांक 04.05.2024 को थाना पुवायाँ को जरिये मुखबिर खास सूचना मिली कि एक व्यक्ति अनन्तापुर चौराहे पर कस्बा पुवायाँ में खडा है, जिसके पास अवैध शस्त्र है जल्दी की जाये तो पकडा जा सकता है मुखबिर की सूचना पर व्यक्ति को अनन्तापुर चौराहा पर ही घेर घोटकर कर पकड लिया पकडे हुए व्यक्ति से नाम पता पूछते हुए जामा तलाशी ली गयी थी तो इस व्यक्ति ने अपना नाम विपिन जाटव पुत्र स्व0 लोकराम निवासी ग्राम जेवा थाना पुवायां जनपद शाहजहाँपुर बताया जामा तलाशी से इस व्यक्ति की पहने लोवर की बायीं फैट से एक अदद तमंचा 315 बोर व दाहिने पहने लोवर की दाहिनी जेब से एक अदद कारतूस जिंदा 315 बोर बरामद हुआ
इस व्यक्ति से बरामद तमंचा कारतूस के बारे मे लाईसेंस तलब किया गया तो दिखाने से कासिर रहा तथा गलती की माफी मागने लगा इस व्यक्ति को उसके जुर्म धारा 3/25 A Act से अवगत कराते हुए बाकायदा हिरासत पुलिस में लिया गया। अभियोग पंजीकृत कर अग्रिम विधिक कार्यवाही अमल में लायी गयी गयी व अभियुक्त को मा0 न्यायालय के समक्ष पेश किया गया।
गिरफ्तार अभियुक्तः-
1. विपिन जाटव पुत्र स्व0 लोकराम निवासी ग्राम जेवा थाना पुवायां जनपद शाहजहाँपुर उम्र करीब 28 वर्ष
पंजीकृत अभियोगः¬¬ –
1. मु0अ0सं0 323/2024 धारा 3/25 आर्म्स एक्ट
बरामदगी का विवरण:-
अभियुक्त के कब्जे से एक अदद तमंचा 315 बोर मय एक अदद कारतूस 315 बोर
गिरफ्तारी टीम का विवरण:-
1. प्रभारी निरीक्षक प्रदीप कुमार राय थाना पुवायाँ जनपद शाहजहाँपुर
2. व0उ0नि0 सकतावत सिंह थाना पुवायाँ जनपद शाहजहाँपुर
3. का0 2596 शिवम मलिक थाना पुवायाँ जनपद शाहजहाँपुर