थाना सहार/सहायल/कोत0 औरैया/बिधूना द्वारा अपने-अपने थाना क्षेत्रांतर्गत चौपाल लगाकर जागरूक किया
टेन न्यूज़ !! ०८ अक्टूबर २०२५ !! ब्यूरो चीफ रामजी पोरवाल, औरैया
मिशन शक्ति 5.0 के अंतर्गत जागरूकता कार्यक्रम किया गया जिसमे बालिकाओ व महिलाओ को विभिन्न हेल्पलाइन नंबरों जैसे- (1) 1076 मा0 मुख्यमंत्री हेल्पलाइन, (2) 1090 वीमन पावर हेल्पलाइन, (3) 1930 साइबर अपराध हेल्पलाइन, (4) 102 स्वास्थ सेवा, (5) 108 एंबुलेंस सेवा, (6) 1098 चाइल्ड हेल्प लाइन तथा 1078, 181, 112 आदि के बारे में विस्तारपूर्वक से अवगत कराया गया।
साथ ही सोशल मीडिया प्लेटफार्म (फेसबुक/ट्वीटर/इंस्टाग्राम आदि) का सावधानी पूर्वक इस्तेमाल करने हेतु बताया गया और महिला सम्बन्धी अपराधों की जानकारी देते हुए उनके अधिकारों के प्रति जागरुक किया तथा जनकल्याणकारी योजनाओं व साइबर अपराधों के संबंध में जानकारी दी गई ll