अपराधियों के विरुद्ध अभियान में पुलिस की बड़ी कार्रवाई, तीन जुआरी गिरफ्तार
टेन न्यूज़ !! ३० नवम्बर २०२५ !! ब्यूरो चीफ रामजी पोरवाल,औरैया।
पुलिस अधीक्षक के दिशा-निर्देशन में अपराध एवं अपराधियों के खिलाफ चलाए जा रहे अभियान के तहत अयाना पुलिस को एक महत्वपूर्ण सफलता मिली है। अभियान के दौरान अयाना पुलिस टीम ने तीन जुआरियों को मौके से गिरफ्तार कर नगदी बरामद की है।
उप निरीक्षक गंगा सहाय अपनी हमराही पुलिस टीम-कांस्टेबल कमलेश कुमार और अमन कुमार-के साथ क्षेत्र में गश्त कर रहे थे। इसी दौरान मिली सूचना के आधार पर पुलिस टीम ने छापेमारी करते हुए तीन व्यक्तियों को जुआ खेलते हुए रंगे हाथों पकड़ लिया। गिरफ्तार आरोपियों में विपिन सिंह पुत्र रामनरेश निवासी मिश्रपुर प्रताप सिंह थाना अयाना, उम्र 35 वर्ष; अमन पोरवाल पुत्र हरिश्चंद्र निवासी जसवंतपुर थाना अयाना, उम्र 28 वर्ष; तथा राजीव कुमार उर्फ राजू पुत्र मानसिंह निवासी जसवंतपुर, उम्र लगभग 50 वर्ष शामिल हैं।
पुलिस ने तीनों के कब्जे से कुल ₹5330 की नगदी बरामद की है, जिसे जुए में लगाए जाने की पुष्टि हुई है। पुलिस ने आरोपियों के खिलाफ भारतीय मुद्रा अधिनियम जुए से संबंधित धाराओं में मुकदमा पंजीकृत कर आवश्यक कार्रवाई शुरू कर दी है। थाना अध्यक्ष अजय कुमार ने बताया कि क्षेत्र में किसी भी प्रकार की अवैध गतिविधि को बिल्कुल बर्दाश्त नहीं किया जाएगा।
उन्होंने कहा कि अवैध शराब, जुआ, सट्टा और अन्य अपराधों के खिलाफ अभियान आगे भी लगातार जारी रहेगा। पुलिस का उद्देश्य क्षेत्र में शांतिपूर्ण वातावरण बनाए रखना और अपराधियों पर सख्ती से अंकुश लगाना है।अयाना पुलिस की इस कार्रवाई से अपराधियों में हड़कंप है और स्थानीय लोगों ने भी पुलिस की तत्परता की सराहना की है।







