मौलाना लियाकत हुसैन फाज़िले तिलहरी का दो दिनी उर्स आज से शुरू 8वें वेतन आयोग से पेंशनरों को अलग करने पर विरोध कन्नौज तहसील में किसानों को बांटी गई श्रीमद्भागवत गीता कन्नौज में 10 साल से न्याय के लिए भटक रही विधवा, दबंगों पर गंभीर आरोप शाहजहांपुर में यातायात माह का समापन, उत्कृष्ट योगदानकर्ताओं को सम्मान
---Advertisement---

मरौरी ब्लॉक की सियासत में फिर हलचल, हाई कोर्ट से ब्लॉक प्रमुख सभ्यता देवी को राहत

By Ten News One Desk

Published on:

26 Views

मरौरी ब्लॉक की सियासत में फिर हलचल, हाई कोर्ट से ब्लॉक प्रमुख सभ्यता देवी को राहत



टेन न्यूज़ !! २१ नवम्बर २०२५ !! रिपोर्ट : रामचंद्र सक्सेना ब्यूरो, लोकेशन : पीलीभीत


जनपद पीलीभीत के मरौरी ब्लॉक की राजनीति एक बार फिर सुर्खियों में आ गई है। हाई कोर्ट ने ब्लॉक प्रमुख सभ्यता देवी वर्मा के निलंबन आदेश पर रोक लगाते हुए बड़ा अंतरिम राहत आदेश जारी किया है। कोर्ट के इस फैसले के बाद स्थानीय राजनीतिक हलकों में हलचल तेज हो गई है।

मामला उस समय तूल पकड़ गया था जब बीते दिनों मरौरी में भाजपा विधायक और महिला ब्लॉक प्रमुख के बीच सार्वजनिक मंच पर तीखी नोकझोंक हुई थी। विवाद बढ़ने के बाद विधायक ने सभ्यता देवी वर्मा पर वित्तीय अनियमितताओं और भ्रष्टाचार के गंभीर आरोप लगाते हुए प्रशासन से कार्रवाई की मांग की थी। शिकायत के आधार पर जिला प्रशासन ने ब्लॉक प्रमुख के वित्तीय अधिकार सीज कर दिए थे और उनके खिलाफ निलंबन की प्रक्रिया शुरू करते हुए आदेश जारी कर दिया था।

कार्रवाई के बाद सभ्यता देवी वर्मा ने इसे राजनीतिक साज़िश बताते हुए हाई कोर्ट का दरवाज़ा खटखटाया। उन्होंने आरोप लगाया कि “मेरी छवि खराब करने और मुझे राजनीतिक रूप से कमजोर करने के उद्देश्य से यह शिकायत कराई गई है। आगे चलकर मैं विधायक की दावेदारी को चुनौती न दे दूँ, इसलिए दबाव बनाकर यह कार्रवाई कराई गई।”

हाई कोर्ट द्वारा निलंबन आदेश पर रोक लगाए जाने के बाद से मरौरी ब्लॉक में राजनीतिक सरगर्मियाँ और बढ़ गई हैं। माना जा रहा है कि आने वाले दिनों में दोनों पक्षों की तनातनी और तीखी हो सकती है। मामले को लेकर क्षेत्रीय राजनीति में जोरदार चर्चा जारी है। टेन न्यूज़ के लिए पीलीभीत से रामचंद्र सक्सेना की रिपोर्ट

मरौरी ब्लॉक की सियासत में फिर हलचल, हाई कोर्ट से ब्लॉक प्रमुख सभ्यता देवी को राहत

Published On:
---Advertisement---
26 Views

मरौरी ब्लॉक की सियासत में फिर हलचल, हाई कोर्ट से ब्लॉक प्रमुख सभ्यता देवी को राहत



टेन न्यूज़ !! २१ नवम्बर २०२५ !! रिपोर्ट : रामचंद्र सक्सेना ब्यूरो, लोकेशन : पीलीभीत


जनपद पीलीभीत के मरौरी ब्लॉक की राजनीति एक बार फिर सुर्खियों में आ गई है। हाई कोर्ट ने ब्लॉक प्रमुख सभ्यता देवी वर्मा के निलंबन आदेश पर रोक लगाते हुए बड़ा अंतरिम राहत आदेश जारी किया है। कोर्ट के इस फैसले के बाद स्थानीय राजनीतिक हलकों में हलचल तेज हो गई है।

मामला उस समय तूल पकड़ गया था जब बीते दिनों मरौरी में भाजपा विधायक और महिला ब्लॉक प्रमुख के बीच सार्वजनिक मंच पर तीखी नोकझोंक हुई थी। विवाद बढ़ने के बाद विधायक ने सभ्यता देवी वर्मा पर वित्तीय अनियमितताओं और भ्रष्टाचार के गंभीर आरोप लगाते हुए प्रशासन से कार्रवाई की मांग की थी। शिकायत के आधार पर जिला प्रशासन ने ब्लॉक प्रमुख के वित्तीय अधिकार सीज कर दिए थे और उनके खिलाफ निलंबन की प्रक्रिया शुरू करते हुए आदेश जारी कर दिया था।

कार्रवाई के बाद सभ्यता देवी वर्मा ने इसे राजनीतिक साज़िश बताते हुए हाई कोर्ट का दरवाज़ा खटखटाया। उन्होंने आरोप लगाया कि “मेरी छवि खराब करने और मुझे राजनीतिक रूप से कमजोर करने के उद्देश्य से यह शिकायत कराई गई है। आगे चलकर मैं विधायक की दावेदारी को चुनौती न दे दूँ, इसलिए दबाव बनाकर यह कार्रवाई कराई गई।”

हाई कोर्ट द्वारा निलंबन आदेश पर रोक लगाए जाने के बाद से मरौरी ब्लॉक में राजनीतिक सरगर्मियाँ और बढ़ गई हैं। माना जा रहा है कि आने वाले दिनों में दोनों पक्षों की तनातनी और तीखी हो सकती है। मामले को लेकर क्षेत्रीय राजनीति में जोरदार चर्चा जारी है। टेन न्यूज़ के लिए पीलीभीत से रामचंद्र सक्सेना की रिपोर्ट

Follow Us On

---Advertisement---

Leave a Comment