• Fri. Nov 22nd, 2024

शाहजहांपुर जेल में आगामी दीपावली महापर्व को धूमधाम से मनाने के लिए कारागार में जोर-जोर से चल रही तैयारी

Bytennewsone.com

Oct 28, 2024
35 Views

शाहजहांपुर जेल में आगामी दीपावली महापर्व को धूमधाम से मनाने के लिए कारागार में जोर-जोर से चल रही तैयारी



टेन न्यूज़ !! २८ अक्तूबर २०२४ !! डीपी सिंह डेस्क@शाहजहांपुर


शाहजहांपुर जेल में सभी त्योहार धूमधाम से मनाए जाने के क्रम में आगामी दीपावली महापर्व को भी धूमधाम से मनाने के लिए कारागार में जोर-जोर से तैयारी चल रही है पूरे कारागार परिसर का सफाई पुताई का कार्य युद्ध स्तर पर चल रहा है। जिसमें समस्त बिल्डिंग, बैरकों, गोदाम,अहाते, नालियों एवं कार्यालयों की सफाई एवं सफेदी आदि का कार्य शामिल है।

दीपावली का त्यौहार परंपरागत तरीके से दो विश्वासों पर मनाया जाता है इसमें से एक यह है कि भगवान राम 14 वर्ष के वनवास के बाद जब अयोध्या वापस आए तो जनता ने खुशी में दीप जलाकर उत्सव मनाया दूसरा विश्वास यह है कि बरसात के बाद और वातावरण में प्रदूषण खत्म करने के लिए लोग अपने-अपने घरों की सफाई याद करते हैं और दीप जलाकर वातावरण को शुद्ध करते हैं इसी विश्वास के तहत कारागार में भी दीपावली मनाने का जोर-जोर से उद्यम किया जा रहा है।

दीपावली को यादगार तरीके से बनाने के लिए संपूर्ण कारागार को दुल्हन की तरह सजाने के लिए बंदियों के बीच में एक साथ सज्जा प्रतियोगिता आयोजित की गई है जिसमें सभी बंदियों की 9 टीमें बनाई गई हैं – 1-टीम राम 2- टीम लक्ष्मण 3- टीम भरत 4- तीम शत्रुघ्न 5- महिला बैरक की टीम सीता 6- टीम सुग्रीव 7- टीम हनुमान 8- टीम अंगद 9- टीम वशिष्ठ।

इन नौ टीमों में लगभग 100-100 बंदी रखे गए हैं जो की बांटे गए क्षेत्र में सफाई एवं सजावट का कार्य करेंगे सफाई एवं पुताई का कार्य युद्ध स्तर पर चल रहा है जो की दीपावली के एक दिन पहले समाप्त हो जाएगा उसके बाद बंधिया द्वारा विभिन्न प्रकार की रंगोली झाड़ फानूस एवं झांकियां के द्वारा सजावट का कार्य करेंगे इसमें विभिन्न प्रकार की आकर्षक रंगोली बर्फ एवं पहाड़ का आवास देने वाली अनेक प्रकार की सजावट शामिल होंगी।

प्रयास किया जाएगा की सजावट के लिए केवल मिट्टी के दिए ही इस्तेमाल किया जाए तथापि आवश्यकता पड़ने पर मोमबत्ती एवं बिजली की विभिन्न प्रकार की सजावट तथा अन्य झाड़ फानूस इस्तेमाल किया जा सके बंधिया के द्वारा विभिन्न प्रकार की थीम पर आधारित जैसे सांस्कृतिक, पर्यावरण समाज सुधारक एवं अन्य जानो उपयोगी रंगोलिया बनाकर उन्हें दीप मालाओं से सजाया जाएगा।

इस कार्य के लिए समाजसेवी एवं व्यापारिक संगठनों से सहयोग की अपेक्षा है ताकि कार्यक्रम को और भव्यता दी जा सके और इस प्रकार से बंदियों का भी मनोबल बढ़ाया जा सके।

स्वयंसेवी एवं व्यापारिक संगठनों से सहयोग के क्रम में सामाजिक सांस्कृतिक एवं शैक्षिक संस्था “जय भारत”के श्री
राजीव कृष्ण अग्रवाल, अध्यक्ष ,

डॉ मयंक पांडे ,आयुष अग्रवाल, शोभित अग्रवाल, बारिश अहमद, वर्धन अग्रवाल के द्वारा कारागार पर पधार कर विभिन्न साइज में एक हजार से अधिक मोमबत्ती भेंट की। जिन्हें इसी साज सज्जा प्रतियोगिता में प्रयोग किया जाएगा।

प्रतियोगिता के बाद विजेता टीमों को एक कार्यक्रम आयोजित कर पुरस्कृत किया जाएगा ताकि बंदियों को की गई मेहनत का पुरस्कार मिल सके और उनका मनोबल बढ़ाया जा सके।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

You missed