राजस्थान के उदयपुर आयोजित प्रतियोगिता में तिलहर की प्रियंका ने तिलहर का नाम किया रोशन
टेन न्यूज़ !! ०५ नवम्बर २०२४ !! अमुक सक्सेना, तिलहर/शाहजहांपुर
शाहजहांपुर जनपद तिलहर से निकल कर एक लड़की देश का ख्यातिलब्ध अवार्ड विनर होगी, ऐसा सोचना भी मुश्किल होता है। लेकिन हुनर और जज्बे को कोई नहीं रोक सकता है।
तिलहर के मोहल्ला नितगंजा निवासी संजय पाठक रिटायर्ड चीनी मिल कर्मचारी की पुत्री प्रियंका पाठक ने राजस्थान की लेक सिटी उदयपुर में आयोजित मिसेज इंडिया में मिसेज सोशल मीडिया अवार्ड जीतकर तिलहर का नाम रोशन कर दिया है। प्रियंका पाठक शादीशुदा है। उनके पति अनुज मिश्रा ने इस कॉम्पटीशन को जीतने के लिए अपनी पत्नी का पूरा सहयोग किया।
पिता संजय पाठक ने बताया कि उनकी पुत्री प्रियंका पाठक शुरू से ही होनहार व कुछ करने की तमन्ना रही। विगत 13 अक्टूबर को राजस्थान में झीलों की नगरी उदयपुर में मिसेज इंडिया कॉम्प्टीशन था। जिसमें प्रियंका ने प्रतिभागी के रूप में हिस्सा लिया। उन्होंने इस कॉम्पटीशन में सोशल मीडिया अवार्ड जीता।
इस प्रतियोगिता में बतौर जज सुप्रसिद्ध अभिनेत्री नीलम कोठारी तथा उदयपुर राजघराने की रानी निवृत्ति कुमारी मेवाड़ रहीं । इससे पहले भी प्रियंका देश के बाहर भी अपने नाम का झंडा लहरा चुकी है बहरीन में आयोजित सोशल मीडिया अवॉर्ड में वह विनर रह चुकी है। इस प्रतियोगिता में जज अभिनेत्री अमीषा पटेल थी ।उन्होंने बताया उनका अगला लक्ष्य मिसेज उत्तरप्रदेश का खिताब जीतना है।