नोएडा में ज़िला उपाध्यक्ष एवं अन्य भाजपा पदाधिकारियों व् सोसाइटी के अन्य निवासी द्वारा चलाया गया जनसम्पर्क अभियान
टेन न्यूज़ !! १४ मार्च २४ !! गीता बाजपेई ब्यूरो, नोएडा
नोएडा न्यूज सूरजपुर स्थित सोसाइटी पैरामाउंट गोल्ड फॉरेस्ट्री मेपूरे हरसोलश के साथ भाजपा आज भी और कल भी के अंतर्गत अभियान चलाया जा रहा है जिसके तहत, आज दिनांक 14 मार्च 2024को भाजपा द्वारा चलाए जा रहे जनसंपर्क अभियान में बूथ संख्या 293 पैरामाउंट सोसाइटी में मुख्य अतिथि ज़िला अध्यक्ष श्री गजेन्द्र मावी जी रहे इसी उपरान्त बूथ संख्या 293 के बूथ प्रभारी एवं ज़िला कार्यकारिणी सदस्य कैप्टन धर्मपाल सिंह बैसला जी को नियुक्त किया गया
और जनसम्पर्क अभियान में युवा मोर्चा ज़िला अध्यक्ष श्री राज नागर जी पश्चिम क्षेत्र के कार्यकारिणी सदस्य श्री रामकुमार नागर जी किसान मोर्चा ज़िला अध्यक्ष श्री विमल पुंडीर जी ज़िला महामन्त्री श्री दीपक भारद्वाज जी ज़िला महामंत्री धर्मेन्द्र कोरी जी ज़िला उपाध्यक्ष सेवानंद शर्मा जी सूरजपुर मण्डल महामन्त्री श्री मनोज प्रधान जी
ज़िला उपाध्यक्ष श्री सॉबिंद्र भाटी जी सतीश भाटी जी सुनील भाटी जी वरिष्ठ भाजपा नेता N B जोशी जी श्री MP सिंह जी श्री गौरव सिंह जी श्री गौरव शर्मा जी दीपक नागर जी एवं सोसाइटी के अन्य निवासी द्वारा जनसम्पर्क अभियान चलाया गया इस अभियान के संयोजक श्री राहुल भाटी जी एवं एडवोकेट कुलदीप बैंसला जी रहे.