पंजाबी कॉलोनी का एसडीएम जीत सिंह ने अचानक निरीक्षण का सफाई व्यवस्था को देखा, आवश्यक दिशा निर्देश दिए
टेन न्यूज़ !! २० सितम्बर २०२४ !! अमुक सक्सेना, तिलहर/शाहजहांपुर
तिलहर। पंजाबी कॉलोनी का एसडीएम जीत सिंह ने अचानक निरीक्षण का सफाई व्यवस्था को देखा। नालियों पर अवैध अतिक्रमण करने वालों को नोटिस जारी कर अतिक्रमण हटाने के निर्देश ईओ कल्पना शर्मा को दिए।
एसडीएम जीत सिंह ने अचानक पंजाबी कॉलोनी पहुंचकर नालियों की सफाई व्यवस्था को देखा। नालों में गंदगी मिलने पर उन्होंने सफाई निरीक्षक राजीव कुमार से जानकारी ली तो सफाई निरीक्षक ने बताया कि नालों पर अवैध अतिक्रमण लोगों के द्वारा कर लिए गए हैं जिस कारण सफाई पूरी तरह नहीं हो पाती है।
एसडीएम ने ईओ कल्पना शर्मा को अतिक्रमण करने वाले लोगों को चिन्हित कर नोटिस जारी करने तथा अतिक्रमण हटाने के निर्देश दिए। कॉलोनी के निवासियों ने बताया कि बरसात में होने पर पूरी कॉलोनी में जल भराव हो जाता है।
शनि मंदिर में नालियों का गंदा पानी आ जाता है। ईओ कल्पना शर्मा ने बताया कि अतिक्रमण करने बालों को चिन्हित करने के निर्देश सफाई नायक को दिए हैं। अतिक्रमण करने वाले लोगों के नाम नोटिस जारी करने के निर्देश दिए जाएंगे।