पत्नी के मायके से न आने पर राज मिस्त्री ने घर के कमरे में फांसी लगाकर की आत्महत्या, पुलिस ने शव को पोस्टमार्टम को भिजबाया
टेन न्यूज़ !! १० अक्तूबर २०२४ !! अमुक सक्सेना, तिलहर/शाहजहांपुर
पत्नी के मायके से न आने पर राज मिस्त्री ने घर के कमरे में फांसी लगाकर आत्महत्या कर ली। पुलिस ने शव को उतरवा कर पोस्टमार्टम को भिजबाया है । उधर पति की मौत की खबर दिए जाने पर भी पत्नी ससुराल नहीं आई। उसकी मौत से घर में कोहराम मच गया ।
कोतवाली क्षेत्र के गांव सरेली निवासी राजमिस्त्री मनीष राठौर 30 पुत्र पंचम लाल की शादी रोजा थाना क्षेत्र के गांव जमुका निवासी माधुरी से हुई थी । पति-पत्नी के बीच मन मुटाव होने पर माधुरी चार माह पूर्व 10 बेटे दिपांशु 10 तथा बेटी परी 7 को लेकर मायके चली गई थी। मृतक के पिता पंचम लाल ने बताया कि माधुरी को कई बार बुलाया गया । लेकिन वह नहीं आई। बल्कि बच्चों को लेकर दिल्ली चली गई। दिल्ली से उसे लेने गए तो वहां भी वह झगड़ा फसाद पर आमादा हो गई ।
बकौल पंचम लाल डेढ़ महीने पहले माधुरी मायके आ गई। तब परिवार के सभी लोग उसे बुलाने गए । लेकिन फिर उसने झगड़ा किया और घर नहीं आई।
मंगलवार की रात मनीष राठौर खाना खाकर अपने कमरे में चला गया। सुबह जब देर तक नहीं उठा तो उसका दरवाजा खटखटाया । लेकिन कोई हलचल नहीं होने पर अनिष्ट की आशंका के चलते दरवाजा का कुंडा तोड़ा गया । अंदर देखा कि मनीष साड़ी से गले में फंदा लगाकर कुंडे में लटका हुआ था। सूचना पर कोतवाल मौके पर पहुंचे और शव को उतारबाया ।