ससुराल आए बीसलपुर के ग्राम चुररा सकतपुर के निवासी राम आसरे की ग्राम सैदापुर में हुई मौत
टेन न्यूज़ !! १२ नवम्बर २०२४ !! पप्पू अंसारी, मीरानपुर कटरा/ शाहजहांपुर
बीती रात पीलीभीत क्षेत थाना बीसलपुर के ग्राम चुररा सकतपुर के निवासी राम आसरे ससुराल आए क्षेत्र के ग्राम सैदापुर में ग्रामीण की हुई मौत। पुलिस ने शव को कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम रिपोर्ट के लिए शाहजहांपुर भिजवाया।
मीरानपुर कटरा पीलीभीत के बीसलपुर थाना के अंतर्गत ग्राम चुर्रा सकतपुर निवासी राम आसरे राठौर 40 वर्ष की मीरानपुर कटरा थाना क्षेत्र के ग्राम सैदापुर निवासी जगन्नाथ राठौर के यहां ससुराल है। बीती रात ग्राम सैदापुर स्थित जगन्नाथ राठौर के घर राम आसरे राठौर की संदिग्ध परिस्थितियों में मौत हो गई। प्रात सूचना पर पहुंची पुलिस ने मृतक के शव को कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम रिपोर्ट के लिए शाहजहांपुर जिला अस्पताल भेज दिया है।
प्रभारी निरीक्षक ओम शंकर शुक्ल ने बताया है कि राम आसरे राठौर सैदापुर गांव अपनी ससुराल में आए हुए थे सोते समय मौत हो जाने पर शव को पोस्टमार्टम के लिए भेजा गया है।