कटरा में आज रावण दहन, श्रीराम की भव्य राजगद्दी शोभायात्रा निकलेगी: जगदीश प्रसाद जोशी
टेन न्यूज़ !! ०६ अक्टूबर २०२५ !! डीपी सिंह@पप्पू अंसारी, मीरानपुर कटरा/शाहजहांपुर
मीरानपुर कटरा नगर में चल रहे ऐतिहासिक श्री रामलीला दशहरा मेले का आज भव्य समापन होने जा रहा है। मेले में आज रावण दहन का आयोजन होगा, जिसके बाद भगवान श्री रामचंद्र जी महाराज की भव्य राजगद्दी शोभायात्रा निकाली जाएगी। रावन दहन की जानकारी मेला कमेटी के वरिष्ठ पदाधिकारी जगदीश प्रसाद जोशी ने दी है!
मीरानपुर कटरा का ऐतिहासिक श्री रामलीला दशहरा मेला अपने अंतिम चरण में पहुंच गया है। आज शाम भगवान श्रीराम और रावण के युद्ध की लीला मंचित की जाएगी, जिसके उपरांत परंपरा के अनुसार रावण के विशाल पुतले का दहन किया जाएगा।
वही मेला इंचार्ज पूर्व चेयरमैन सुरेन्द्र प्रकाश गुप्ता ने बताया कि रावण दहन के दौरान श्री रामलीला मेला कमेटी, स्थानीय प्रशासन और भारी पुलिस बल मौजूद रहेगा ताकि कार्यक्रम शांति और सुरक्षा के साथ संपन्न हो सके।
रावण दहन के बाद भगवान श्रीराम की भव्य राजगद्दी शोभायात्रा नगर में निकाली जाएगी, जिसमें श्रद्धालु, भक्तगण और रामलीला कलाकार बड़ी संख्या में शामिल होंगे।
राजगद्दी यात्रा के समापन के साथ ही इस वर्ष का श्री रामलीला दशहरा मेला संपन्न हो जाएगा।