• Fri. Feb 14th, 2025

क्षेत्रीय विधायक ने हिन्द अल्ट्रासाउंड सेंटर का फीता काटकर किया उद्घाटन

Bytennewsone.com

Feb 3, 2025
40 Views

क्षेत्रीय विधायक ने हिन्द अल्ट्रासाउंड सेंटर का फीता काटकर किया उद्घाटन



टेन न्यूज़ !! ०३ फरवरी २०२४ !! पप्पू अंसारी, मीरानपुर कटरा, शाहजहांपुर


जलालाबाद रोड मदनापुर सी एच सी के ठीक सामने मुख्य अतिथि डॉक्टर वीर विक्रम सिंह प्रिंस एवं, सगीर खान डभौरा, कौशलेंद्र प्रताप सिंह ने हिंद अल्ट्रासाउंड सेंटर का फीता काटकर किया उद्घाटन।

विधायकका आए लोगों ने फूलों की माला डालकर भब्य स्वागत किया ,श्री प्रिंस ने कहा मदनापुर के क्षेत्र के ग्राम वासियों को काफी दिक्कतों का सामना करना पढ़ता था एक अल्ट्रासाउंड के लिए,शाहजहांपुर,बरेली, तिलहर,कटरा,जाना पढ़ता था पर अब नहीं आपके मदनपुर में ही अल्ट्रासाउंड सेंटर खुल गया है।

कटरा के जनसेवा हॉस्पिटल के डायरेक्टर सगीर खान ने कहा लोगों को यहां सेंटर खुलने से काफी राहत मिलेगी। कटरा में बरेली अल्ट्रासाउंड सेंटर के डायरेक्टर डॉक्टर नासिर अंसारी ने कहा है हम अपनी टीम द्वारा कोशिश करेंगे अल्ट्रासाउंड रिपोर्ट हर पेशेंट को बहुत अच्छी रिपोर्ट्स डॉक्टर द्वारा दी जाए हमारी रिपोर्ट हर जगह मान्य होगी

उद्घाटन समारोह में मुख्य अतिथि माननीय विधायक प्रेंस. सगीर खान. कौशलेंद्र प्रताप सिंह. डॉक्टर फईम,आलोक कुमार, सलाउद्दीन इमाम, कटरा वेलफेयर सोसाइटी की टीम के अध्यक्ष डॉक्टर नासिर अंसारी, डॉक्टर गुलजार हुसैन,मास्टर गुलज़ार हमाद, तौकीर अहमद, मोहम्मद तारिक, नाजिम अंसारी. सभासद सरदार, मोहम्मद दानिश अंसारी,शाहिद अंसारी, नईम अंसारी. परवेज अंसारी. इश्तियाक अंसारी. जुबेर अंसारी. मोहम्मद चाँद, पप्पू अंसारी।परवेज अली, मोहम्मद नज़ीर, आदि गणमान्य व्यक्ति मौजूद रहे

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

You missed