• Fri. Feb 14th, 2025

रायबरेली के सूचना एवं मानवाधिकार मिशन के कार्यालय पर झंडा रोहण का कार्यक्रम हुआ संपन्न

Bytennewsone.com

Jan 26, 2025
44 Views

रायबरेली के सूचना एवं मानवाधिकार मिशन के कार्यालय पर झंडा रोहण का कार्यक्रम हुआ संपन्न



टेन न्यूज।। 26 जनवरी 2025 ।। वसीम खान ब्यूरो, रायबरेली


26 जनवरी गणतंत्र दिवस बड़े ही हर्षल लाश के साथ सूचना एवं मानवाधिकार मिशन कार्यालय पर जिला अध्यक्ष कमलेश गुप्ता द्वारा कार्यकर्ताओं टीम के साथ झंडा रोहण किया गया

राष्ट्रगीत गाकर देशभक्ति नारे लगाए सभी ने मिठाई खिलाकर एक दूसरे को गणतंत्र दिवस की बधाई देते हुए बताया मानवाधिकार मिशन के बारे में महिला जागरूकता अभियान को लेकर भी चर्चाएं की गई

जिला अध्यक्ष कमलेश गुप्ता ने बताया मैं अपनी टीम के साथ लगातार प्रयास में रहता हूं महिलाओं से जुड़े अपराध व उनको लगातार न्याय दिलाने के बारे में बताते हुए प्रशासन की जागरूकता अभियान के बारे में बताया इस क्रम में

मानवाधिकार जिला अध्यक्ष कमलेश गुप्ता महिला जिला अध्यक्ष संगीता चौरसिया, किरन द्विवेदी धर्मेंद्र वाजपेई, सुरेंद्र चौधरी रूबी परवीन मोनू जहीदुन निशा संतोष कुमारी कंचन लता राजेंद्र सोनकर पूनम पांडे सोफिया सभासद पुष्पा यादव राम शंकर कुशवाहा बिटूला साहू वंदना मिश्रा उर्मिला देवी दुर्गाकांत तिवारी अनूप श्रीवास्तव वसीम खान मोनू खान आदि लोग मौजूद रहे

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

You missed