तिलहर के श्री कन्या गुरुकुल महोत्सव में स्वतंत्रता संग्राम सेनानियों के परिजनों का सम्मान
टेन न्यूज़ !! ०३ अक्टूबर २०२५ !! रिपोर्ट : अमुक सक्सेना, लोकेशन : तिलहर/शाहजहांपुर
जनपद शाहजहांपुर के नगर तिलहर के श्री कन्या गुरुकुल महोत्सव में का दृश्य भावविभोर करने वाला रहा, जब छात्राओं ने स्वतंत्रता संग्राम सेनानियों के परिवारीजनों पर पुष्पवर्षा कर उनका स्वागत किया। कार्यक्रम के दौरान मंच पर गरिमामयी उपस्थिति रही।
महोत्सव में कुलपति विजेंद्र नाथ गुप्त व व्यवस्थापक अनुभव आर्य ने अतिथियों का माल्यार्पण कर स्वागत किया। इसके बाद मुख्य अतिथि राज्यसभा सांसद मिथलेश कुमार ने सभी विशिष्ट जनों को माल्यार्पण कर स्मृतिचिह्न भेंट किए।
सांसद ने कार्यक्रम में उपस्थित पत्रकारों को भी सम्मानित किया, जिससे वातावरण और अधिक उत्साहपूर्ण हो उठा।
इस अवसर पर स्वतंत्रता संग्राम सेनानियों के संघर्ष और योगदान को स्मरण करते हुए उनके परिवारों को सम्मानित करना कार्यक्रम की विशेष उपलब्धि रही। छात्राओं द्वारा पुष्पवर्षा ने कार्यक्रम को और भी भव्य एवं भावनात्मक बना दिया। टेन न्यूज़ के लिए तिलहर शाहजहांपुर से अमुक सक्सेना की रिपोर्ट