जिलाधिकारी धर्मेंद्र प्रताप सिंह की अध्यक्षता में बाल विकास एवं पुष्टाहार विभाग की समीक्षा बैठक सम्पन्न
कार्यो की प्रगति ठीक न होने पर सीडीपीओं जलालाबाद का स्पष्टीकरण तलब
टेन न्यूज़ !! ११ फरवरी २०२५ !! डीपी सिंह डेस्क@शाहजहांपुर
जिलाधिकारी धर्मेंद्र प्रताप सिंह की अध्यक्षता में बाल विकास एवं पुष्टाहार विभाग की समीक्षा बैठक कलेक्ट्रेट सभागार में आयोजित की गई। बैठक में जिलाधिकारी ने अपग्रेडेशन योजना अंतर्गत आंगनबाड़ी केंद्रों पर पोषण वाटिक, रेनवाटर हार्वेस्टिंग, बाल पेंटिंग आदि की जानकारी ली।
उन्होंने सीडीपीओ को निर्देश दिए कि पोषण वाटिका का रखरखाव एवं बाल पेंटिंग का कार्य अच्छे ढंग से कराया जाए। पोषण ट्रैकर पर सूचनाओं का अपडेट करने की स्थिति की समीक्षा में सीडीपीओ जलालाबाद की पोषण ट्रेकर पर प्रगति एवं गृह भ्रमण की स्थिति ठीक ना होने पर जिलाधिकारी ने कड़ी नाराजगी व्यक्त करते हुए स्पष्टीकरण के निर्देश दिए। उन्होंने कहा कि जो भी सीडीपीओ एवं सुपरवाइजर फरवरी माह में सुधार नहीं करेगा उनकी प्रतिकूल प्रविष्टि एवं निलंबन की कार्रवाई की जाएगी।
पीएफएमएस पोर्टल पर आंगनबाड़ी कार्यकत्रियों/ सहायिकाओं का आधार प्रमाणीकरण के कार्य में मिर्जापुर की स्थिति ठीक ना होने पर जिलाधिकारी ने निर्देश दिए कि 28 फरवरी तक सुधार न लाने पर वेतन रोकने की कार्रवाई की जाए। उन्होंने कहा कि मोबाइल सत्यापन का कार्य शत प्रतिशत होना चाहिए।
प्रधानमंत्री मातृत्व वंदना योजना अंतर्गत लंबित आवेदनों का कार्य जल्द से जल्द पूर्ण किया जाए। जिलाधिकारी ने मैम से सैम एवं मैम से सामान्य श्रेणी में आने की जानकारी ली। उन्होंने निर्देश दिए कि बच्चों को पोषाहार नियमित मिलना चाहिए।
उन्होंने कहा कि मैम से सैम स्वयं बच्चों का सीडीपीओ स्वयं केंद्र पर तथा मैम से सामान्य बच्चों को सुपरवाइजर स्वयं जाकर देखेंगे। उन्होंने निर्देश दिए कि मैम बच्चों को एनआरसी में भर्ती कराया जाए जिससे वह सामान्य श्रेणी में आ सके। सीडीपीओ नियमित आंगनवाड़ी केंद्रों का निरीक्षण कर बैठक करें।
इस अवसर पर मुख्य विकास अधिकारी डॉ0 अपराजिता सिंह एवं जिला कार्यक्रम अधिकारी अरविंद रस्तोगी सहित और संबंधित अधिकारी मौजूद रहे।