जिलाधिकारी अध्यक्षता में सीएम डैशबोर्ड जिला अनुश्रवण समिति कानून व्यवस्था एवं नारकोटिक्स की समीक्षा बैठक सम्पन्न
टेन न्यूज़ !! १३ फरवरी २०२५ !! डीपी सिंह डेस्क@शाहजहांपुर
जिलाधिकारी धर्मेन्द्र प्रताप सिंह की अध्यक्षता में कलेक्ट्रेट सभागार में सीएम डैशबोर्ड जिला अनुश्रवण समिति कानून व्यवस्था एवं नारकोटिक्स की समीक्षा बैठक आयोजित की गई।
बैठक में जिलाधिकारी ने नारकोटिक्स एवं आबकारी विभाग द्वारा की गयी कार्यवाही की समीक्षा करते हुये आवश्यक दिशा निर्देश दिये। उन्होने गत माह में पुलिस विभाग, आबकारी एवं औषधि निरीक्षक द्वारा की गयी कार्यवाही की जानकारी ली।
जिलाधिकारी ने निर्देश दिए कि विद्यालयों के आसपास मादक पदार्थों की बिक्री की चेकिंग की जाए। उन्होने मेडिकल स्टरों पर एक्सपायरी दवाई, बिना लाइसेंस के मेडिकल स्टोर, अवैध दवाई बिक्री एवं बिना लाइसेंस के दवाई स्टोर करने वालों पर कड़ी कार्रवाई हेतु औषधि निरीक्षक को निर्देशित किया। उन्होंने आबकारी विभाग को निर्देश दिए कि अवैध मदिरा की बिक्री एवं उत्पादन पर कड़ी कार्रवाई की जाए।
जिलाधिकारी ने सीएम डैशबोर्ड कानून एवं शांति व्यवस्था की समीक्षा करते हुए निर्देशित किया कि लंबित वादों के निस्तारण में तेजी लाई जाए। उन्होंने सभी लंबित वादों के निस्तारण का लक्ष्य निर्धारित करने हेतु निर्देशित किया।
इस अवसर पर पुलिस अधीक्षक राजेश एस, अपर जिलाधिकारी प्रशासन संजय कुमार पाण्डेय,डीआईओएस हरिवंश कुमार, जिला बेसिक शिक्षा अधिकारी दिव्या गुप्ता, औषधि निरीक्षक शालिनी मित्रा सहित अन्य संबधित अधिकारी मौजूद रहै।