• Wed. Mar 12th, 2025

सदस्य, उत्तर प्रदेश राज्य महिला आयोग की अध्यक्षता में तहसील सदर सभागार में समीक्षा बैठक/जनसुनवाई सम्पन्न हुयी: पुष्पा पाण्डेय

Bytennewsone.com

Feb 13, 2025
33 Views

सदस्य, उत्तर प्रदेश राज्य महिला आयोग की अध्यक्षता में तहसील सदर सभागार में समीक्षा बैठक/जनसुनवाई सम्पन्न हुयी: पुष्पा पाण्डेय



महिलाओं को सजग करते हुये महिलाओं पर हो रहे अत्याचारों पर रोक लगायी जाये। महिलाओं को शिक्षित एवं जागरूक करना अति आवश्यक है। सरकार की जन कल्याणकारी योजनाओं को धरातल पर उतारना हमारी जिम्मेदारी। बेटी इस धरती का अब बोझ नही। नसीब वालों के घर में बेटियां जन्म लेती है।


टेन न्यूज़ !! १३ फरवरी २०२५ !! प्रभाष चन्द्र ब्यूरो, कन्नौज


सदस्य, उत्तर प्रदेश राज्य महिला आयोग, श्रीमती पुष्पा पाण्डेय  की अध्यक्षता में तहसील सदर सभागार में समीक्षा बैठक/जनसुनवाई सम्पन्न हुयी।
बेटी बचाओ-‘बेटी पढ़ाओं के अन्तर्गत कन्या जन्मोत्सव तथा अन्नप्राशन कार्यक्रम आयोजित किया गया। मा0 सदस्य ने कन्या जन्मोत्सव कार्यक्रम के 5 बच्चियों का जन्म दिवस मनाते हुए उनको उपहार  स्वरूप बेबीकिट प्रदान की गई तथा गोद भराई में 5 गर्भवती महिलाओं जिसमें सपना अवस्थी, तवसुम, नेहा,सुमन दोहरे, कल्पना व वविता तथा 5 को अन्नप्राशन कराया गया।
इस अवसर उन्होनें बालिकाओं के स्वस्थ्य रहने के प्रति उनकी माताओ को जागरूक रहने, नियमानुसार टीकाकरण कराने के अपील भी की तथा उन्होनें कहा कि बालिकाओं को सरकार द्वारा चलायी जा रही विभिन्न लाभकारी योजनाओं से भी लाभान्वित किया जाये।
बैठक के दौरान सदस्य ने निर्देश दिये कि ग्रामीण क्षेत्रों में खण्ड विकास अधिकारियों से समन्वय स्थापित कर सभी पात्र महिलाओं के राशन कार्ड, शौचालय, आवास, मुहैया कराये जाये। उन्होनें कहा कि महिलाओं पर हो रहे अपराधों को रोकने के लिये हर संभव सजग रहना होगा। इस संबंध में ग्रामीण व शहरी स्तर पर ग्रामों में समन्वय बैठक की आवश्यकता है, जिसमें महिलाओं को सरकार द्वारा संचालित योजनाओं के संबंध में जागरूक किया जाये।
उन्होनें मुख्यमंत्री कन्या सुमंगला योजना के अन्तर्गत पात्र बालिकाओं के आवेदन पत्र भरवानें के संबंध में भी आवश्यक जानकारी कर, उसकी प्रगति से अवलोकित होते हुये निर्देश दिये कि कोई भी पात्र बालिका उक्त लाभकारी योजना से वंचित न रहे।
उन्होनें चिकित्सा विभाग के अन्तर्गत निर्देशित करते हुये कहा कि प्राथमिक एंव सामुदायिक केन्द्रों पर चिकित्सक समय से उपस्थित रहते हुये पूर्ण रूप से संचालित करने के निर्देश देते हुये कहा कि चिकित्सालयों में पर्याप्त मात्रा में दवाईयों की उपलब्धता सुनिश्चित की जाये तथा सभी चिकित्सालयों में स्ट्रेचर एंव व्हील चेयर की  भी उपलब्धता रखी जाये। अस्पतालों में साफ-सफाई के साथ ही साथ कूड़े दान रखवाने की भी व्यवस्था की जाये।
उन्होनें क्षेत्राधिकारी तिर्वा से महिला जनसुनवाई में प्राप्त हुयी 10 शिकायतों को के संबधं में निर्देश दिये कि पीड़ित महिलाओ की एफआईआर लिखने में किसी भी दशा में विलम्ब न किया जाये और न ही दोषी के प्रति लापरवाही बरती जाये बल्कि दोषी के खिलाफ तत्काल कार्यवाही की जाये।
बैठक में उप जिला मजिस्ट्रेट सुश्री स्मृति मिश्रा ,क्षेत्राधिकारी सदर डा0 प्रियंका बाजपेई, जिला पिछडा वर्ग कल्याण अधिकारी/प्रभारी जिला प्रोबेशन अधिकारी श्री अनुपन राय, जिला बाल संरक्षण अधिकारी श्री विजय राठौर, महिला थानाध्यक्ष, आदि संबंधित अधिकारी उपस्थित थे।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

You missed