तिलहर में हाईवे पर सड़क हादसा, युवक की दर्दनाक मौत
हाईवे पार कर रहे युवक को अज्ञात वाहन ने रौंदा, मौके पर ही तोड़ा दम
घटना तिलहर के कपसेड़ा गांव के पास की, घर में मचा कोहराम
टेन न्यूज़!! 10 जुलाई 2025 !! अमुक सक्सेना, तिलहर/शाहजहांपुर ||
शाहजहांपुर जिले के तिलहर कोतवाली क्षेत्र अंतर्गत हाईवे पर बुधवार रात दिल दहला देने वाला हादसा हो गया। तेज रफ्तार अज्ञात वाहन ने हाईवे पार कर रहे युवक को बेरहमी से कुचल दिया। हादसा इतना भीषण था कि युवक की मौके पर ही मौत हो गई।
प्राप्त जानकारी के अनुसार, तिलहर क्षेत्र के गांव कपसेड़ा निवासी रजनीश (26) पुत्र राम भरोस बुधवार रात लगभग 9 बजे के करीब दुकान जाने के लिए हाईवे पार कर रहा था। तभी शाहजहांपुर की ओर से आ रहे एक तेज रफ्तार अज्ञात वाहन ने उसे जोरदार टक्कर मार दी। वाहन इतनी तेजी से आया कि युवक को कुचलते हुए फरार हो गया।
सूचना पर तत्काल नगरिया चौकी इंचार्ज विशेष कुमार पुलिस बल के साथ मौके पर पहुंचे और शव को कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए भेजा गया। घटना की जानकारी मिलते ही परिजनों में कोहराम मच गया।
मृतक रजनीश अपने पीछे मां प्रेमवती, भाई राजेंद्र और सुनील, बहनें विमला और शकुंतला को बिलखता छोड़ गया है। गांव में मातम का माहौल है। पुलिस ने अज्ञात वाहन की तलाश शुरू कर दी है और आसपास के सीसीटीवी फुटेज खंगाले जा रहे हैं।