डीएम की अध्यक्षता में सड़क सुरक्षा समिति की बैठक संपन्न
टेन न्यूज़ !! १६ सितम्बर २०२५ !! डीपी सिंह, डेस्क न्यूज़ @शाहजहांपुर
जिलाधिकारी धर्मेंद्र प्रताप सिंह की अध्यक्षता में जिला सड़क सुरक्षा समिति की बैठक कलेक्ट्रेट सभागार में आयोजित हुई। बैठक में जिलाधिकारी द्वारा विगत माह के अन्तर्गत विभिन्न विभागों द्वारा कराये गये कार्यों की समीक्षा की तथा सड़क दुर्घटनाओं को कम करने एवं यातायात को सुगम बनाने पर विशेष बल दिया।
जनपद में मॉडल सेफ रोड के रूप में चिन्हित सीतापुर-बरेली मार्ग (एन०एच-30) पर सभी आवश्यक सुधार कार्य जैसे- अवैध कट बन्द कराना, संकेतक लगाना, पॉट होल्स की मरम्मत तथा साइनेज का कार्य इत्यादि 30 सितम्बर तक पूर्ण करने हेतु एन०एच०ए०आई० के अधिकारियों को निर्देशित किया।
साथ ही यह भी निर्देश दिये है कि जनपद में सड़क दुर्घटना में तीन या तीन से अधिक मृत्यु वाली दुर्घटनाओं की समीक्षा संबंधित उप जिलाधिकरी, ए०आर०टी०ओ०, पुलिस एवं संबंधित निर्माणदायी संस्था के प्रतिनिधि द्वारा दुर्घटना स्थल पर जाकर की जाये तथा दुर्घटना के कारणों एवं उनके सुधार के संबंध में विस्तृत आख्या प्रत्येक माह सड़क सुरक्षा समिति की बैठक में प्रस्तुत की जाये।
उन्होंने बताया कि पशुओं पर चोट लग जाने पर 1962 पर संपर्क कर उपचार कराया जाए। उन्होंने कहा कि एक अक्टूबर से जनपद के मुख्य मार्गों पर गोवंश घूमते नजर नहीं आने चाहिए, पाए जाने पर संबंधित खंड विकास अधिकारी के विरुद्ध कार्रवाई की जाएगी।
जिलाधिकारी ने कहा कि कचहरी चौराहे से कलेक्ट्रेट तक मुख्य मार्ग पर भैंस निकलते पाए जाने पर संबंधित स्वामी के विरुद्ध कड़ी कार्रवाई की जाएगी। जिलाधिकारी ने सड़क परिवहन एवं राजमार्ग मंत्रालय के निर्देशानुसार “सड़क सुरक्षा मित्र” बनाये जाने हेतु संबंधित को आवश्यक दिशा-निर्देश दिये।