पुवायां क्षेत्र में दसवीं के छात्र की दिनदहाड़े गोली मारकर हत्या, मामा के घर रहकर कर रहा था पढ़ाई, इलाके में सनसनी फैली दिल्ली का खौफनाक सच: नौकर बना जल्लाद, मां-बेटे को बेरहमी से उतारा मौत के घाट! मोहर्रम पर ताजिया के पास तैनात करें वॉलेंटियर संचारी रोग नियंत्रण 01 से 31 जुलाई तक चलेगा संचारी रोग नियंत्रण अभियान मीरानपुर कटरा सड़क हादसे में घायल युवक की दिल्ली में इलाज के दौरान मौत, परिवार में शोक की लहर
---Advertisement---

रोमा समुदाय का कन्नौज से बहुत गहरा जुड़ाव रहा: असीम अरूण, राज्यमंत्री

By Ten News One Desk

Published on:

108 Views

रोमा समुदाय का कन्नौज से बहुत गहरा जुड़ाव रहा: असीम अरूण, राज्यमंत्री



टेन न्यूज़ !! २० अक्तूबर २०२४ !! प्रभाष चन्द्र ब्यूरो, कन्नौज


प्रदेश के समाज कल्याण राज्यमंत्री (स्वतंत्र प्रभार) श्री असीम अरूण ने कहा कि रोमा समुदाय का कन्नौज से बहुत गहरा जुड़ाव रहा है। दुनिया भर में रहने वाले रोमा समुदाय के लोगों से ऐसा ऐतिहासिक रूप से स्पष्ट है कि एक हजार साल पहले कन्नौज से बहुत से हमारे पूर्वज पूरी दुनिया में गये, वहां जाकर नाम कमाया।
कई बार उनका जीवन बहुत हस्पद रहा। हिटलर ने उनके ऊपर बहुत सारे अत्याचार किये। यह सब को याद करने के लिये प्रधानमंत्री मोदी जी की इच्छा थी कि एक स्मारक बनाया जाये।
श्री असीम अरूण ने कहा कि हमारा सौभाग्य है कि कन्नौज को आदरणीय मोदी जी ने यह स्मारक गिफ्ट के रूप में दिया है। यहां पर स्मरण के लिये एक चक्र के रूप में केन्द्रीय स्मारक बन रहा है, जो हमारा म्युजियम है वहां पर एक विशेष रोमा दीर्घा बनायी जायेगी। रोमा की विशेष फिल्म चलाने की व्यवस्था भी की जायेगी।
इसके साथ-साथ ठीक बगल में लगभग 500 लोगों के बैठने के लिये मुक्ताकाशी मंच बनाया जा रहा है। जिसमें एक मंच है और लोगों के बैठने के लिये सीढ़ीदार व्यवस्था है। सेमी कर्वड भी है, यहां पर अलग-अलग सांस्कृतिक कार्यक्रमों का एक मंच बन जायेगा, जिसके लिये आसानी से कार्यक्रम हो सकेगें। यह लगभग 2 माह में बनकर तैयार होगा। और हम लोग आशा करते है कि जल्द ही एक अन्र्तराष्ट्रीय सम्मेलन करेगें। दुनिया से रोमा समुदाय के लोगों को आमंत्रित करेगें।
जो नही आ पायेगे, उन्हें आॅनलाइन जोड़ेगे, और पूरी दुनिया में रोमा समुदाय के लिये यह पहला स्मारक होगा। यह कन्नौज के मूल निवासी यानि रोमा और कन्नौज के वर्तमान निवासी हम और आप दोनो के लिये यह बहुत ही अच्छा लिंक बनेगा, एक जोड़ बनेगा उसको हम लोग तैयार कर रहे है।

रोमा समुदाय का कन्नौज से बहुत गहरा जुड़ाव रहा: असीम अरूण, राज्यमंत्री

Published On:
---Advertisement---
108 Views

रोमा समुदाय का कन्नौज से बहुत गहरा जुड़ाव रहा: असीम अरूण, राज्यमंत्री



टेन न्यूज़ !! २० अक्तूबर २०२४ !! प्रभाष चन्द्र ब्यूरो, कन्नौज


प्रदेश के समाज कल्याण राज्यमंत्री (स्वतंत्र प्रभार) श्री असीम अरूण ने कहा कि रोमा समुदाय का कन्नौज से बहुत गहरा जुड़ाव रहा है। दुनिया भर में रहने वाले रोमा समुदाय के लोगों से ऐसा ऐतिहासिक रूप से स्पष्ट है कि एक हजार साल पहले कन्नौज से बहुत से हमारे पूर्वज पूरी दुनिया में गये, वहां जाकर नाम कमाया।
कई बार उनका जीवन बहुत हस्पद रहा। हिटलर ने उनके ऊपर बहुत सारे अत्याचार किये। यह सब को याद करने के लिये प्रधानमंत्री मोदी जी की इच्छा थी कि एक स्मारक बनाया जाये।
श्री असीम अरूण ने कहा कि हमारा सौभाग्य है कि कन्नौज को आदरणीय मोदी जी ने यह स्मारक गिफ्ट के रूप में दिया है। यहां पर स्मरण के लिये एक चक्र के रूप में केन्द्रीय स्मारक बन रहा है, जो हमारा म्युजियम है वहां पर एक विशेष रोमा दीर्घा बनायी जायेगी। रोमा की विशेष फिल्म चलाने की व्यवस्था भी की जायेगी।
इसके साथ-साथ ठीक बगल में लगभग 500 लोगों के बैठने के लिये मुक्ताकाशी मंच बनाया जा रहा है। जिसमें एक मंच है और लोगों के बैठने के लिये सीढ़ीदार व्यवस्था है। सेमी कर्वड भी है, यहां पर अलग-अलग सांस्कृतिक कार्यक्रमों का एक मंच बन जायेगा, जिसके लिये आसानी से कार्यक्रम हो सकेगें। यह लगभग 2 माह में बनकर तैयार होगा। और हम लोग आशा करते है कि जल्द ही एक अन्र्तराष्ट्रीय सम्मेलन करेगें। दुनिया से रोमा समुदाय के लोगों को आमंत्रित करेगें।
जो नही आ पायेगे, उन्हें आॅनलाइन जोड़ेगे, और पूरी दुनिया में रोमा समुदाय के लिये यह पहला स्मारक होगा। यह कन्नौज के मूल निवासी यानि रोमा और कन्नौज के वर्तमान निवासी हम और आप दोनो के लिये यह बहुत ही अच्छा लिंक बनेगा, एक जोड़ बनेगा उसको हम लोग तैयार कर रहे है।

Follow Us On

---Advertisement---

Leave a Comment

error: Content is protected !!