• Sun. Dec 8th, 2024

रोमा समुदाय का कन्नौज से बहुत गहरा जुड़ाव रहा: असीम अरूण, राज्यमंत्री

Bytennewsone.com

Oct 20, 2024
35 Views

रोमा समुदाय का कन्नौज से बहुत गहरा जुड़ाव रहा: असीम अरूण, राज्यमंत्री



टेन न्यूज़ !! २० अक्तूबर २०२४ !! प्रभाष चन्द्र ब्यूरो, कन्नौज


प्रदेश के समाज कल्याण राज्यमंत्री (स्वतंत्र प्रभार) श्री असीम अरूण ने कहा कि रोमा समुदाय का कन्नौज से बहुत गहरा जुड़ाव रहा है। दुनिया भर में रहने वाले रोमा समुदाय के लोगों से ऐसा ऐतिहासिक रूप से स्पष्ट है कि एक हजार साल पहले कन्नौज से बहुत से हमारे पूर्वज पूरी दुनिया में गये, वहां जाकर नाम कमाया।
कई बार उनका जीवन बहुत हस्पद रहा। हिटलर ने उनके ऊपर बहुत सारे अत्याचार किये। यह सब को याद करने के लिये प्रधानमंत्री मोदी जी की इच्छा थी कि एक स्मारक बनाया जाये।
श्री असीम अरूण ने कहा कि हमारा सौभाग्य है कि कन्नौज को आदरणीय मोदी जी ने यह स्मारक गिफ्ट के रूप में दिया है। यहां पर स्मरण के लिये एक चक्र के रूप में केन्द्रीय स्मारक बन रहा है, जो हमारा म्युजियम है वहां पर एक विशेष रोमा दीर्घा बनायी जायेगी। रोमा की विशेष फिल्म चलाने की व्यवस्था भी की जायेगी।
इसके साथ-साथ ठीक बगल में लगभग 500 लोगों के बैठने के लिये मुक्ताकाशी मंच बनाया जा रहा है। जिसमें एक मंच है और लोगों के बैठने के लिये सीढ़ीदार व्यवस्था है। सेमी कर्वड भी है, यहां पर अलग-अलग सांस्कृतिक कार्यक्रमों का एक मंच बन जायेगा, जिसके लिये आसानी से कार्यक्रम हो सकेगें। यह लगभग 2 माह में बनकर तैयार होगा। और हम लोग आशा करते है कि जल्द ही एक अन्र्तराष्ट्रीय सम्मेलन करेगें। दुनिया से रोमा समुदाय के लोगों को आमंत्रित करेगें।
जो नही आ पायेगे, उन्हें आॅनलाइन जोड़ेगे, और पूरी दुनिया में रोमा समुदाय के लिये यह पहला स्मारक होगा। यह कन्नौज के मूल निवासी यानि रोमा और कन्नौज के वर्तमान निवासी हम और आप दोनो के लिये यह बहुत ही अच्छा लिंक बनेगा, एक जोड़ बनेगा उसको हम लोग तैयार कर रहे है।
भारतीय कृषक दल का संगठन विस्तार, गजेंद्र सिंह पटेल जिला अध्यक्ष पीलीभीत, ओमप्रकाश मौर्य जिला अध्यक्ष बदायूं, प्रवेश मिश्रा जिला अध्यक्ष बरेली पद पर मनोनीत
कन्नौज में मिशन शक्ति अभियान “फेज 5” के तहत थानों की एन्टीरोमियों टीम द्वारा महिलाओं/बालिकाओं को नारी सुरक्षा,नारी स्वाबलंबन एवं नारी सम्मान हेतु विशेष अभियान चलाकर जागरूक किया
जिलाधिकारी शुभ्रान्त कुमार शुक्ल की अध्यक्षता में कलेक्ट्रेट गांधी सभागार में जिला स्वच्छ भारत मिशन/जीरो पावर्टी अभियान के संबंध में बैठक सम्पन्न हुई

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

You missed