पूर्व मुख्यमंत्री अखिलेश यादव से मिले इसौली विधायक, टोल प्लाजा निर्माण की उठाई मांग अवैध कब्जों से मिट रहा तालाबों का अस्तित्व वर्षा जल संरक्षण प्रभावित, गांवों का जल निकासी बंद होने से मामूली बारिश में होता है जल भराव लावारिस शव की शिनाख्त कर परिजनों ने किया सुपुर्दे खाक के बाद जीवित मिला युवक पीएम के खिलाफ फेसबुक पर आपत्तिजनक वीडियो वायरल आरोपी की तलाश में जुटी पुलिस फीलनगर में मोहर्रम को लेकर प्रशासन अलर्ट, जुलूस रूट पर लगे CCTV कैमरे
---Advertisement---

कटरा मैन मार्केट में जीएसटी छापे की अफवाह से मचा हड़कंप, दुकानों के शटर गिरे, सन्नाटा पसरा

By Ten News One Desk

Published on:

74 Views

कटरा मैन मार्केट में जीएसटी छापे की अफवाह से मचा हड़कंप, दुकानों के शटर गिरे, सन्नाटा पसरा



टेन न्यूज।। 26 जून 2025 ।। पप्पू अंसारी, मीरानपुर कटरा (शाहजहांपुर)।


कस्बे की मुख्य बाजार में गुरुवार को उस समय अफरा-तफरी मच गई जब जीएसटी विभाग की कार्रवाई को लेकर अफवाह फैल गई। देखते ही देखते कटरा मैन मार्केट में व्यापारियों में हड़कंप मच गया और बड़ी संख्या में दुकानदारों ने अपनी दुकानें बंद कर दीं। बाजार में सन्नाटा छा गया।

सूत्रों के अनुसार किसी ने अफवाह फैला दी कि जीएसटी टीम छापा मारने वाली है। बस फिर क्या था, व्यापारियों ने बिना कुछ सोचे-समझे दुकानों के शटर गिराने शुरू कर दिए। कुछ ही मिनटों में पूरी मार्केट सुनसान नजर आने लगी। इस अफरा-तफरी में ग्राहक भी इधर-उधर भागते दिखे।

हालांकि बाद में स्पष्ट हुआ कि यह महज अफवाह थी और जीएसटी विभाग की ओर से कोई कार्रवाई नहीं की गई थी। लेकिन अफवाह के चलते बाजार का माहौल काफी देर तक तनावपूर्ण बना रहा।

एक व्यापारी ने नाम नहीं छपने की शर्त पर बताया कि जीएसटी की टीम की गाड़ी बाजार में देखी गयी थी जिस पर विभाग का लोगो बना था बाजार में किसी दुकान के खिलाफ़ कार्यवाही नहीं होने की सूचना है।

कटरा मैन मार्केट में जीएसटी छापे की अफवाह से मचा हड़कंप, दुकानों के शटर गिरे, सन्नाटा पसरा

Published On:
---Advertisement---
74 Views

कटरा मैन मार्केट में जीएसटी छापे की अफवाह से मचा हड़कंप, दुकानों के शटर गिरे, सन्नाटा पसरा



टेन न्यूज।। 26 जून 2025 ।। पप्पू अंसारी, मीरानपुर कटरा (शाहजहांपुर)।


कस्बे की मुख्य बाजार में गुरुवार को उस समय अफरा-तफरी मच गई जब जीएसटी विभाग की कार्रवाई को लेकर अफवाह फैल गई। देखते ही देखते कटरा मैन मार्केट में व्यापारियों में हड़कंप मच गया और बड़ी संख्या में दुकानदारों ने अपनी दुकानें बंद कर दीं। बाजार में सन्नाटा छा गया।

सूत्रों के अनुसार किसी ने अफवाह फैला दी कि जीएसटी टीम छापा मारने वाली है। बस फिर क्या था, व्यापारियों ने बिना कुछ सोचे-समझे दुकानों के शटर गिराने शुरू कर दिए। कुछ ही मिनटों में पूरी मार्केट सुनसान नजर आने लगी। इस अफरा-तफरी में ग्राहक भी इधर-उधर भागते दिखे।

हालांकि बाद में स्पष्ट हुआ कि यह महज अफवाह थी और जीएसटी विभाग की ओर से कोई कार्रवाई नहीं की गई थी। लेकिन अफवाह के चलते बाजार का माहौल काफी देर तक तनावपूर्ण बना रहा।

एक व्यापारी ने नाम नहीं छपने की शर्त पर बताया कि जीएसटी की टीम की गाड़ी बाजार में देखी गयी थी जिस पर विभाग का लोगो बना था बाजार में किसी दुकान के खिलाफ़ कार्यवाही नहीं होने की सूचना है।

Follow Us On

---Advertisement---

Leave a Comment

error: Content is protected !!