सचेत एप ने किया सचेत जनपद कन्नौज में गंभीर हीट वेव/लू की संभावना
टेन न्यूज़ !! ३० मई २०२४ !! प्रभाष चन्द्र ब्यूरो, कन्नौज
सचेत एप के माध्यम से प्राप्त जानकारी के आधार पर जनपद में गंभीर हीट वेव/लू की संभावना व्यक्त की गई है। ऐसी स्थिति में आम जनमानस को सूचित किया जाता है कि हीट वेव के प्रभाव को कम करने हेतु निम्न उपाय अपनाएं:-
•अनावश्यक धूप में निकलने से बचे और लोगों को भी बताएं •थोड़े-थोड़े अंतराल पर पानी या तरल पदार्थ का सेवन अवश्य करें।
•याद रखें शरीर में पानी की कमी न होने पाए। बाहर निकलने से पहले उचित मात्रा में पानी अवश्य पिएं साथ ही गमछा/तौलिया ,धूप का चश्मा, जूता, छाता, का प्रयोग अवश्य करें।
•कड़ी धूप में दोपहर 12:00 बजे से 4:00 तक काम करने से बचें ।
•खास कर बच्चों/ बुजुर्गों/गर्भवती महिलाओं का अधिक ध्यान दें।
•धूप में चक्कर आने एवं घबराहट होने पर तुरंत डॉक्टर से संपर्क करें।
•अपने साथ ORS का पैकेट अवश्य रखें तथा उसका सेवन करें।
•बच्चे खेल खेल में गर्मी से निजात पाने के लिए अक्सर तालाब ,नदी ,पोखर में नहाने चले जाते हैं जिससे डूबने की संभावना रहती है ऐसी घटनाएं न हो इसके लिए प्रयास किये जाने चाहिए।
•पशुओं/पक्षियों के लिए पीने के पानी का प्रबंध करें।