कटरा में चाउमीन विक्रेताओं पर जानलेवा हमला करने वाला फरार आरोपी समीर शेख गिरफ्तार, जेल भेजा

टेन न्यूज।। 09 दिसम्बर 2025 ।। पप्पू अंसारी, मीरानपुर कटरा/शाहजहांपुर।
स्थानीय बाजार क्षेत्र में चाउमीन विक्रेताओं पर हुए सनसनीखेज हमले में बांछित आरोपी समीर शेख को पुलिस ने आखिरकार गिरफ्तार कर लिया है।
लंबे समय से फरार चल रहे समीर को पुलिस ने योजना बनाकर जलालाबाद स्टेट हाईवे पर दबोचा और आवश्यक विधिक कार्रवाई के बाद जेल भेज दिया।
25 जुलाई 2025 की शाम करीब 7 बजे मुख्य बाजार मार्ग, घासमंडी पुलिया पर अचानक हड़कंप मच गया था।

मोहल्ला तहबरगंज के रहने वाले चाउमीन विक्रेता आलोक और विवेक अपनी दुकान पर काम कर रहे थे कि तभी मोहल्ला आतिशबाजान निवासी समीर शेख ने उन पर लाठी-डंडों से ताबड़तोड़ हमला कर दिया।
इस हमले में दोनों भाई गंभीर रूप से घायल हो गए थे, जिन्हें अस्पताल ले जाकर भर्ती कराया गया था।
घटना के बाद पीड़ितों के भाई अभिषेक उर्फ छोटू ने पुलिस को तहरीर देते हुए समीर शेख पर जानलेवा हमला, गाली-गलौज और धमकी जैसे गंभीर आरोप लगाए थे।
तहरीर के आधार पर थाना कटरा पुलिस ने आरोपी के खिलाफ प्राणघातक हमला समेत कई संगीन धाराओं में मुकदमा दर्ज किया था।
मुकदमे में वांछित चल रहा समीर शेख घटना के बाद क्षेत्र से फरार हो गया था।
पुलिस उसकी गिरफ्तारी के लिए लगातार दबिशें दे रही थी, लेकिन वह हर बार बच निकलता था। उसकी गिरफ्तारी के लिए पुलिस ने मुखबिरों को भी सक्रिय कर दिया था और हाईवे से लेकर गांवों तक लगातार चेकिंग अभियान चलाया जा रहा था।
आज सोमवार दोपहर करीब 2 बजे पुलिस को सूचना मिली कि आरोपी समीर शेख जलालाबाद स्टेट हाईवे पर फीलनगर मोड़ के आसपास देखा गया है।
इस पर पुलिस टीम तुरंत मौके पर पहुंची, घेराबंदी की और आरोपी को पकड़ लिया। गिरफ्तारी के बाद पुलिस उसे थाने ले आई जहां उससे पूछताछ की गई।
पूछताछ और आवश्यक कानूनी औपचारिकताओं को पूरा करने के बाद आरोपी समीर शेख का चालान कर उसे जेल भेज दिया गया।






