कन्नौज सदर तहसील में सम्पूर्ण समाधान दिवस, 58 शिकायतें दर्ज
टेन न्यूज ii 06 जनवरी 2026 ii रिपोर्ट : प्रभाष चन्द्र ब्यूरो
लोकेशन : कन्नौज
कन्नौज सदर तहसील में जिलाधिकारी आशुतोष मोहन अग्निहोत्री की अध्यक्षता में सम्पूर्ण समाधान दिवस का आयोजन किया गया।
जनसुनवाई के दौरान विभिन्न विभागों से जुड़ी कुल 58 शिकायतें प्राप्त हुईं, जिनमें से 7 मामलों का मौके पर ही निस्तारण कर दिया गया। शेष 51 शिकायतों के गुणवत्तापूर्ण, निष्पक्ष और समयबद्ध निस्तारण के लिए जिलाधिकारी ने संबंधित अधिकारियों को निर्देश दिए।
समाधान दिवस में ग्राम सलेमपुर तारा बांगर निवासी अमर सिंह ने ग्राम प्रधान पर अवैध निर्माण, भूमिधरी भूमि पर जबरन कब्जा और लेखपाल से मिलीभगत का आरोप लगाया। इस पर जिलाधिकारी ने तहसीलदार को एसएचओ के साथ तत्काल जांच कर रिपोर्ट प्रस्तुत करने के आदेश दिए।
जिलाधिकारी ने भूमि विवाद, पट्टा और खतौनी मामलों की सख्त निगरानी के निर्देश दिए। साथ ही IGRS, मुख्यमंत्री हेल्पलाइन और जनसुनवाई पोर्टल पर प्राप्त शिकायतों के प्राथमिकता से निस्तारण पर जोर दिया।
इस मौके पर पुलिस अधीक्षक विनोद कुमार सहित अन्य अधिकारी उपस्थित रहे। टेन न्यूज़ के लिए कन्नौज से प्रभाष चंद्र की खास रिपोर्ट






