ब्लॉक सभागार में एसडीएम जीत सिंह राय की अध्यक्षता में संपूर्ण समाधान दिवस का आयोजन
टेन न्यूज़ !! ०६ अप्रैल २०२५ !! अमुक सक्सेना, तिलहर/शाहजहांपुर
तिलहर। एसडीएम की अध्यक्षता में आयोजित संपूर्ण समाधान दिवस में तीन समस्याओं का मौके पर निस्तारण किया गया, शेष समस्याएं संबंधित विभागों को सौंप दी गई।
ब्लॉक सभागार में एसडीएम जीत सिंह राय की अध्यक्षता में संपूर्ण समाधान दिवस का आयोजन किया गया। आयोजन के दौरान आपूर्ति, विद्युत, वन विभाग, नगरपालिका आदि से संबंधित 34 समस्याओं को लेकर फरियादी पहुंचे थे जिनमें से तीन
समस्याओं का मौके पर निस्तारण किया गया और शेष समस्याएं संबंधित विभागों को जल्द निस्तारण के निर्देश के साथ सौंप दी गई। एसडीएम ने कहा कि किसी भी समस्या के निस्तारण में लापरवाही बरतने वालों को बख्शा नहीं जाएगा।
संपूर्ण समाधान दिवस में पुलिस क्षेत्राधिकारी ज्योति यादव, आपूर्ति निरीक्षक आलोक कुमार लेखपाल अतुल चौधरी, अनुप भारद्वाज, संजय आदि मौजूद रहे।