तिलहर में सम्पन्न हुआ सप्त शक्ति संगम कार्यक्रम, विधायक सलोना कुशवाहा रहीं मुख्य अतिथि, नारी जागरूकता पर दिया जोर
टेन न्यूज़ !! १३ अक्टूबर २०२५ !! रिपोर्ट अमुक सक्सेना, लोकेशन शाहजहाँपुर
जनपद शाहजहाँपुर के तिलहर क्षेत्रगत सरस्वती शिशु मंदिर तिलहर में सप्त शक्ति संगम कार्यक्रम का आयोजन किया गया।
कार्यक्रम की अध्यक्षता शिक्षिका शिखा सिंह राठौर ने की, जबकि मुख्य अतिथि के रूप में क्षेत्रीय विधायक सलोना कुशवाहा तथा मुख्य वक्ता के रूप में छाया बाजपेयी उपस्थित रहीं। कार्यक्रम का संचालन शिल्पी सक्सेना ने किया।
मुख्य अतिथि विधायक सलोना कुशवाहा ने अपने संबोधन में कहा कि आज मोबाइल फोन बच्चों की स्मरण शक्ति को कमजोर कर रहा है तथा उनके सर्वांगीण विकास में बाधा बन रहा है। उन्होंने नारी शक्ति से समाज में जागरूकता फैलाने का आह्वान किया।
कार्यक्रम की अध्यक्षता कर रही शिखा सिंह राठौर ने अपने मधुर वक्तव्य में नारी शक्ति को “सती-सावित्री” के आदर्शों का स्मरण कराते हुए कर्त्तव्यनिष्ठ बनने की प्रेरणा दी। इस अवसर पर नारी शक्ति को गौरवान्वित करने हेतु उर्मिला गुप्ता, सरोज मिश्रा, विटोली देवी, पूजा गंगवार एवं साध्वी देवी को सम्मानित किया गया।
कार्यक्रम के अंत में सुनीता मिश्रा ने सभी अतिथियों एवं उपस्थितजनों के प्रति आभार व्यक्त किया। टेन न्यूज के लिए शाहजहाँपुर तिलहर से अमुक सक्सेना की रिपोर्ट