38 Views
तिलहर पुलिस टीम द्वारा अवैध/कच्ची शराब बनाने वाले अभियुक्त सरजू पुत्र जगन्नाथ को कुल 20 लीटर अवैध कच्ची शराब शराब बनाने के उपकरणों के साथ किया गिरफ्तार
टेन न्यूज़ !! १० नवम्बर २०२४ !! अमुक सक्सेना, तिलहर/शाहजहांपुर
थाना तिलहर पुलिस टीम द्वारा अवैध/कच्ची शराब बनाने वाले अभियुक्त सरजू पुत्र जगन्नाथ को कुल 20 लीटर अवैध कच्ची शराब मय शराब बनाने के उपकरणों के साथ किया गिरफ्तार
श्रीमान पुलिस अधीक्षक महोदय शाहजहांपुर के निर्देशानुसार चलाये जा रहे अभियान के दौरान श्रीमान पुलिस अधीक्षक ग्रामीण के निर्देशन एवं श्रीमान क्षेत्राधिकारी तिलहर के पर्यवेक्षण व प्रभारी निरीक्षक कोतवाली तिलहर के नेतृत्व में चलाये जा रहे अभियान रोकथाम जुर्म जरायम, चोरी, लूट, डकैती, गौ तस्कर व तलाश वांछित अपराधी व वारन्टी
तथा बरामदगी अवैध शस्त्र व मादक पदार्थ के क्रम मे तिलहर पुलिस टीम द्वारा मुखबिर खास की सूचना पर अभियुक्त सरजू पुत्र जगन्नाथ निवासी ग्राम बरैचा थाना तिलहर जनपद शाहजहांपुर उम्र करीब 45 वर्ष को मय एक प्लास्टिक की पिपिया में कुल 20 लीटर अवैध कच्ची शराब व शराब बनाने के उपकरणों ( 01 टीन का कनस्तर , एक पतीली , एक गैस सेन्डर , 1 चूल्हा , 1 कांच की बोतल आदि) के साथ आज दिनांक 10.11.2024 को मुन्नी पत्नी स्व0 बुधपाल के खाली पड़े घर से गिरफ्तार किया गया।
गिरफ्तारशुदा अभियुक्त सरजू उपरोक्त के विरुद्ध नियमानुसार थाना तिलहर पर मु0अ0सं0 667/2024 धारा 60(2) EX ACT पंजीकृत पंजीकृत कराया गया तथा मुकदमा उपरोक्त में नियमानुसार विधिक कार्यवाही करने के पश्चात अभियुक्त उपरोक्त को मा0 न्यायालय के समक्ष पेश किया जायेगा।
गिरफ्तार अभियुक्त –
1. सरजू पुत्र जगन्नाथ निवासी ग्राम बरैचा थाना तिलहर जनपद शाहजहाँपुर उम्र करीब 45 वर्ष ।
पंजीकृत अभियोग :-
1. मु0अ0सं0 667/2024 धारा 60(2) EX ACT थाना तिलहर जनपद शाहजहाँपुर बनाम सरजू उपरोक्त
बरामदगी विवरणः-
1. एक प्लास्टिक की पिपिया में कुल 20 लीटर अवैध कच्ची शराब
2. शराब बनाने के उपकरणो ( 01 टीन का कनस्तर , एक पतीली , एक गैस सेन्डर , 1 चूल्हा , 1 कांच की बोतल आदि)
अभियुक्त सरजू उपरोक्त का आपराधिक इतिहास विवरणः-
1. मु0अ0सं0 196/2019 धारा 60(2) EX ACT थाना तिलहर जनपद शाहजहाँपुर
2. मु0अ0सं0 303/2024 धारा 60 EX ACT थाना तिलहर जनपद शाहजहाँपुर
3. मु0अ0सं0 399/2024 धारा 60 EX ACT थाना तिलहर जनपद शाहजहाँपुर
4. मु0अ0सं0 521/2024 धारा 60 EX ACT थाना तिलहर जनपद शाहजहाँपुर
5. मु0अ0सं0 752/2023 धारा 60 EX ACT थाना तिलहर जनपद शाहजहाँपुर
6. मु0अ0सं0 824/2022 धारा 60 EX ACT थाना तिलहर जनपद शाहजहाँपुर
7. मु0अ0सं0 920/2022 धारा 60 EX ACT थाना तिलहर जनपद शाहजहाँपुर
8. मु0अ0सं0 667/2024 धारा 60(2) EX ACT थाना तिलहर जनपद शाहजहाँपुर
अभियुक्त को गिरफ्तार करने वाली पुलिस टीम का विवरणः-
1. उ0नि0 श्री बालकराम कोतवाली तिलहर जनपद शाहजहाँपुर
2. हे0का0 353 शिवकुमार कोतवाली तिलहर जनपद शाहजहाँपुर
3. का0 1949 धीरज कुमार कोतवाली तिलहर जनपद शाहजहाँपुर