• Tue. Dec 3rd, 2024

एसआर एम पब्लिक स्कूल में साइंस स्पोर्ट कल्चर इंबेट का धूमधाम से किया गया आयोजन

Bytennewsone.com

Mar 6, 2024
61 Views

एसआर एम पब्लिक स्कूल में साइंस स्पोर्ट कल्चर इंबेट का धूमधाम से किया गया आयोजन



टेन न्यूज़ !! ०६ मार्च २०२४ !! राकेश सिंह डिविजन ब्यूरो, अयोध्या


शिक्षा क्षेत्र मिल्कीपुर अंतर्गत एसआरएम पब्लिक स्कूल में साइन्स, स्पोर्ट,और कल्चरल इवेंट का धूमधाम से आयोजन किया गयाl

समारोह के मुख्य अतिथि एसपी देहात अतुल कुमार सोनकर ने मां सरस्वती के चित्र पर दीप जलाकर व माल्यार्पण कर समारोह की शुरूआत की ।

समारोह में नन्हे मुन्ने बच्चों के द्वारा पेश किए गए सांस्कृतिक प्रोग्राम व मार्शल आर्ट को देखकर पुलिस अधीक्षक ग्रामीण सहित अभिभावकों ने तालियां बजाकर उनका उत्साहवर्धन किया। छात्र-छात्राओं द्वारा लगाई गई प्रदर्शनी में कक्षा 7 के छात्र हर्षवर्धन, हर्षित, अंश व रुद्र के द्वारा, ब्लूटूथ द्वारा घर के उपकरणों को नियंत्रित करके दिखाया गया ,वहीं कक्षा 8 के छात्र आदित्य, अंशुमन अनिकेत, कृष्ण कावेरी, के द्वारा वॉइस के द्वारा उपकरणों को नियंत्रित करके दिखाया गया।

कक्षा 7 की छात्रा आराध्या, वैष्णवी,व अनामिका ने ऑटोमेटिक स्ट्रीट लाइट का प्रदर्शन किया वहीं कक्षा पांच के छात्र सूर्या व अनिकेत द्वारा ऐसे उपकरण को प्रदर्शित किया गया जो किसी भी वस्तु को फॉलो कर सकता है। कक्षा 6 के छात्र अंकुश अर्थवान, हरिकेश के द्वारा ऐसे सेंसर लगे उपकरणों को प्रदर्शित किया गया जो खुद ही किनारो व गड्ढों से बचकर निकल सकता है। बच्चों की इस प्रदर्शनी को देखकर पुलिस अधीक्षक ग्रामीण सोनकर ने बच्चों सहित अध्यापकों की खूब तारीफ की।

समारोह को संबोधित करते हुए पुलिस अधीक्षक ग्रामीण ने कहा कि बच्चे खाली स्लेट की तरह होते हैं जिसमें आप कुछ भी लिख सकते हैं इसलिए बच्चों को सकारात्मक विचार दें कोई नकारात्मक विचार घर व स्कूल में ना पैदा होने दे जिससे बच्चा रुचि के साथ पढ़े और आगे बढ़े। विद्यालय के प्रबंधक लक्ष्मी नारायण शर्मा ने पुलिस अधीक्षक ग्रामीण को अंग वस्त्र व बुके देकर सम्मानित किया ।

इस समारोह के दौरान प्रभारी निरीक्षक इनायत नगर संदीप सिंह ,प्रधानाचार्य ज्योति, मधु तिवारी ,मार्शल आर्ट अध्यापक घनश्याम यादव, रोबोटिक अध्यापक विपिन कुमार दुबे, बृजेश गोस्वामी,वैशाली गुप्ता ,नेहा विश्वकर्मा, नीलम शर्मा, मीना, वंदना सिंह ,राधेश्याम तिवारी, बोधराज तिवारी व मुकेश पांडे सहित दर्जनों अभिभावक व अतिथि मौजूद रहे।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

You missed