तिलहर नगर के मुख्य मार्गों के किनारे दुकानदारों द्वारा किए गए स्थाई व अस्थाई अतिक्रमण से लगने वाले जाम, बिजली के जर्जर तारों, सड़कों पर गौवंश आदि समस्याओं को लेकर एसडीएम जीत सिंह व्यापारियों एवं गणमान्य नागरिकों के साथ की बैठक
टेन न्यूज़ !! २४ सितम्बर २०२४ !! अमुक अक्सेना, तिलहर/शाहजहांपुर
नगर के मुख्य मार्गों के किनारे दुकानदारों द्वारा किए गए स्थाई व अस्थाई अतिक्रमण से लगने वाले जाम, बिजली के जर्जर तारों, सड़कों पर गौवंश आदि समस्याओं को लेकर एसडीएम जीत सिंह व्यापारियों एवं गणमान्य नागरिकों के साथ बैठक की।
रविवार अपरान्ह चार बजे ब्लॉक सभागार में एसडीएम ने सर्व प्रथम व्यापारियों की समस्याओं को सुना और उनका निस्तारण कराने का आश्वासन देते हुए उक्त समस्याओं हेतु सुझाव मांगे ।
भाजपा नगर मंत्री सुनील गुप्ता हंस व व्यापार मंडल अध्यक्ष सौरभ गुप्ता रवि, हितेश गुप्ता रिंकू , पंकज गुप्ता व संजय ने कहा कि हाईवे ओवर ब्रिज पर लगी लाइटें आज तक नहीं जली है जिस कारण सड़क हादसे हो रहे हैं। व्यापारी चांद अंसारी ने कहा कि पीरगैब तालाब सौन्दर्यीकरण का कर कई वर्षों से लंबित है इसको कराया जाए।
युवा नेता पंकज गुप्ता ने कहा कि पूर्वी हाईवे तिराहे पर एनएचएआई द्वारा जंक्शन का निर्माण नहीं किया गया है जिस कारण सड़क दुर्घटनाएं होती है। पूर्व भाजपा नगराध्यक्ष संजय गुप्ता ने कहा कि राजकीय महाविद्यालय में विज्ञान एवं परास्नातक कक्षाएं शुरू कराई जाए।
एसडीएम जीत सिंह ने कहा कि दुकान के बाहर नाली पर दुकान का सामान न रखें, दुकान के आगे ठेले न लगवाएं, सड़क पर रेता बजरी तथा अन्य सामान न रखा जाएगा, पॉलिथीन का प्रयोग न करें, झाड़ू लगने के बाद कूड़ा सड़कों पर न डालें। जिस पर व्यापारियों से सहमति बनी।
दुकान के आगे नाली पर डेढ़ फिट का अस्थाई जाल , तथा तीन फिट का शेड लगाने पर सहमति बनी । एसडीएम में ईओ कल्पना शर्मा को टूटी सड़कों, नालियों का जल्द निर्माण कराने तथा पॉलिथीन के खिलाफ अभियान चलाने तथा अतिक्रमण पर लाल निशान लगबाने के निर्देश दिए।
इस दौरान एन टी मनु माथुर , ईओ कल्पना शर्मा, एसडीओ सौरभ शाक्य, डा.ओमेन्द्र राठौर, पशु डा. प्रवीण कुमार त्यागी, विनोद सेठी विक्की, ओम प्रकाश साहू, तुषार रस्तोगी , संतोष गुप्ता , सुनील गुप्ता चोटी , पप्पू शर्मा , आदित्य ओमर समेत तमाम व्यापारी मौजूद रहे।