• Thu. Nov 21st, 2024

एसडीएम ने धरना स्थल पर पहुंच कर समाप्त कराया भाकिमयू राष्ट्रवादी का धरना, 10 समस्याओं में 5 का निस्तारण 5 के लिए एक सप्ताह का मांगा समय

Bytennewsone.com

Nov 17, 2024
19 Views

एसडीएम ने धरना स्थल पर पहुंच कर समाप्त कराया भाकिमयू राष्ट्रवादी का धरना, 10 समस्याओं में 5 का निस्तारण 5 के लिए एक सप्ताह का मांगा समय



टेन न्यूज़ !! १७ नवम्बर २०२४ !! अमुक सक्सेना, तिलहर/ शाहजहांपुर


पिछले तीन दिनों से तिलहर सहकारी चीनी मिल ग्राउंड में भारतीय किसान मजदूर यूनियन राष्ट्रवादी के तहसील तिलहर अध्यक्ष प्रमोद कुमार वर्मा के नेतृत्व में चल रहे धरने का समापन आज तिलहर उपजिलाधिकारी जीत सिंह राय ने धरना स्थल पर पहुंच करवाया

उन्होंने धरने पर बैठे किसानों को बताया कि आपकी 10 प्रमुख मांगे जिसके समाधान को धरना दे रहे है उसमें से 5 समस्याओं का निस्तारण कर दिया गया शेष 5 समस्याओं का एक सप्ताह के अंदर समाधान कर दिया जाएगा उन समस्याओं पर भी कार्यवाही शुरू कर दी गई इसके साथ ही उन्होंने धरना समाप्त किए जाने की बात कही किसानो ने उपजिलाधिकारी के आश्वासन पर धरना समाप्त कर दिया ।

तिलहर तहसील अध्यक्ष प्रमोद कुमार वर्मा ने बताया कि आज धरना स्थल पर तिलहर के उपजिलाधिकारी जीत सिंह राय स्वय आए और उन्होंने हमारी 10 समस्याओं का अवलोकन किया उसके बाद जानकारी दी इसमें से 5 समस्याओं को निस्तारित किया जा चुका है जिसके साक्ष्य भी यूनियन के लोगो सामने दिखाए और बाकी समस्याओं को लेकर उन्होंने कहा कि इन समस्याओं के समाधान को लेकर संबंधित अधिकारियों को निर्देशित किया जा चुका है जिसमें अधिकारियों ने इन समस्याओं के निस्तारण पर कार्यवाही शुरू कर दी है जो एक सप्ताह में खत्म हो जाएगी

उन्होंने बताया कि उपजिलाधिकारी के धरना स्थल पर आकर समस्याओं के समाधान के विषय में बताने के बाद आज चौथे दिन धरना समाप्त कर दिया गया है । उन्होंने बताया कि भारतीय किसान मजदूर यूनियन राष्ट्रवादी किसानो मंदिरों के लिए हर समय संघर्षरत है किसानों मजदूरों की समस्याओं को अपना मानकर हम लोग सच्चाई की लड़ाई लड़ते है और उसमें सफलता प्राप्त होती है यह क्रम जारी रहेगा।

धरने पर जयवीर सिंह, यादव, राधेश्याम, कामता प्रसाद वर्मा साधूराम, संजीव कुमार बैठे थे इस। दौरान भगवान दास गंगवार, पातीराम यादव, श्री कृष्ण देवेन्द्र सिंह, जगत पाल जगदीश, मोहन लाल, प्रहलाद होरीलाल मुन्ना लाल, प्रदीप कुमार, रामदास आदि लोग मौजूद रहे ।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

You missed